उत्तर प्रदेश कैडर के #आईएएस #सुशीलकुमारमौर्य का सोमवार को पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। 52 साल के मौर्य कोरोना संक्रमित थे। वर्तमान में उनकी तैनाती भाषा विभाग में विशेष सचिव के पद पर थी। इससे पहले वे #बस्ती जिले के डीएम थे। बीते 27 अगस्त से उनका #पीजीआई में इलाज चल रहा था। उनका परिवार नोएडा में रहता है। परिवार में दो बच्चे व पत्नी हैं।#मोहनलालगंज के भाजपा सांसद #कौशलकिशोर दोबारा संक्रमित हो गए हैं। उन्हें तेज बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर #मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। 26 अगस्त को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पांच दिन बाद ही उनकी रिपोर्ट निगेटिव हो गई थी।जौनपुर जिले के रहने वाले हैं सुनील कुमार: जौनपुर के रहने वाले सुशील कुमार 1994 बैच के पीसीएस अफसर और 2016 बैच के आईएएस अधिकारी थे। वह मैनपुरी, सुल्तानपुर, बलिया, गाजीपुर आदि जिलों में एसडीएम, एडीएम, सीडीओ आदि पदों पर सेवाएं दे चुके थे।राजधानी #लखनऊ अब #कोरोना वायरस का गढ़ बन गया है। राजधानी में बीते 24 घंटे में 999 नए रोगी सामने आए। जबकि वर्तमान में यहां 8880 एक्टिव केस हैं। 24 घंटे में आईएएस समेत 14 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 लखनऊ के जबकि चार मृतक अन्य जनपदों के बताए गए हैं। अब तक पूरे यूपी में #3920 #कोरोनासंक्रमित लोगों की जान जा चुकी है।