बॉलीवुड मैं अब सब से बड़ा नाम दीपिका पादुकोण का सामने आ रहा है ड्रग्स मैं लगता है बड़े बड़े लोग शामिल है कहा सुशांत सिंह राजपूत के डेथ से इन्वेस्टीगेशन शुरु हुई और ख़तम ड्र्ग्स पैर होगी और कौन कौन अंदर जायेगा किस के तार कहा जुड़े है ये अब सब सामने आ जायेगा अगर इन्वेस्टीगेशन सही तरीके से होती है तो दीपिका पादुकोण का नाम फेक फोल्लोवेर्स वाली इन्वेस्टीगेशन मैं भी आया था जिसे में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बादशा का भी नाम सामने आया था पैर अब वो मामला ठंडा पडता नज़र आ रहा हैसुशांत सिंह राजपुर की मैनेजर जाया शाह के चैट से डी और के नाम का मतलब निकला है डी मीन्स दीपिका और क मीन्स करिश्मा जाया की एसोसिएट। नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी और उनकी टैलेंट मैनेजर जाया शाह को सम्मन किया था नारकोटेस डिपार्टमेंट ने कन्फर्म किया है की सारा अली रकुल प्रीत सिंह और फ़ैशन दिसिगनेर सिम्मोन खब्बटा को जल्दी ही इन्वेस्टीगेशन के लिए बुलाया जाएगा अभी तक लगभग कई लोग अरेस्ट किये जा चुक्के है रिया चक्करवर्ती और उस के भाई अभी भी जेल मैं ही हैरकुल प्रीत सिंह ने अपने खिलाफ मीडिया मैं लगातार चल रहे नेगटिव पब्लिसिटी के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है लकिन नारकोटिक्स डिपार्टमेंट पैर कोई रोक दिल्ली हाई कोर्ट ने नहीं लगाए है।
सूत्रों की माने तो बहुत जल्द ही नारकोटिक्स टीम सारा अली श्रद्धा कपूर रकुल प्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण को समन कर सकती है और पहले जो आपस मैं बॉलीवुड का कोड वर्ड था की तेरे पास माल है क्या अब नारकोटिक्स ऑफिसर्स इन से पूछेंगे माल कहा है।अब वक़्त आ गया है की बॉलीवुड से ड्रग्स को ख़तम किया जाये और जो लोग भी इससे मैं सप्लायर है उन्हे जेल भेजा जाये साथ हे साथ जिन्हे इसकी लत पड़ गयी है उनका इलाज़ कैसे अच्छी से नशा मुक्ति केन्दर मैं करवाया जाए