हमारे देश का कानून। ..कमाल है अगर एक आदमी शराबी है, ड्रग्स लेता है तो उसे ड्रग्स एडिक्शन कैंप मैं भेजा जाता है और सरकार उसकी मदद भी करती है। और अगर बात बॉलीवुड पर आती है तो सीधा जेल। क्या कलाकारों को ड्रग्स आदिकेशन कैंप मैं नहीं भेजा जाना चाहिए क्या? गोवेर्मेंट ने खुद इतने ड्रग्स एडिक्शन कैंप खोल रखे है। अभी तक नारकोटिक्स कण्ट्रोल डिपार्टमेंट सिर्फ जो कंस्यूमर है उनको निशाना बना रहा है. सप्लायर अभी भी उनकी पहुंच से दूर है। ड्र्ग्स एक बहुत ही बड़ी बिमारी है जिससे समाज मैं आने वाली नस्ल ख़राब हो जाएगी लकिन आज मीडिआ ने इस को दुनिआ का सब से बड़ा मुद्दा बना दिया है। एक औरत के साथ अगर कुछ भी गलत हो जाता है तो उसका नाम कही भी पब्लिश नहीं हो सकता ये सुप्रीम कोर्ट का आदेश है क्या मीडिया जिस तरह से नाम ले रहा है क्या वो सही है।
इन्वेस्टीगेशन बिलकुल होनी चाहिए लकिन मीडिया को कोई हक़ नहीं ऐसे किसे लेडी के कैरक्टर असिसनेशन कर के अपने चैनल की टी रा पी बढ़ाये। अगर बॉलीवुड मैं कोई गलती कर रहा है तो उसको सजा मिले पर यहाँ तो सिर्फ मीडिया ट्रायल है। वो अपने टी आर पी के लिए कही तक जा सकती है। अगर दीपिका पादुकोण सारा अली खान या किसे से भी गलती हुई है तो उसकी सजा मिले पर कोर्ट से पहले हमारे यहाँ मीडिया है हमारे पास सुपर जज है जैसे की सुधीर चौधरी अर्णव गोस्वामी रविश कुमार और जाने कितने ही है इन जैसे कितने ही है जो खुद बिना कुछ लिए इतना चीला नहीं सकते। एक तरफ हम नारी सम्मान की बात करते है दुसरी तरफ मीडिया उनकी रिस्पेक्ट से खेल रहा है। सुशांत सिंह का केस सिर्फ बिहार इलेक्शन तक है बिहार के डी। जी। पी अब देखना सुशांत सिंह की मोत का फायदा लेकर मंत्री बन कर आराम से राज करगे। क्या उन ऑफिसर्स के खिलाफ नारकोटिक्स डिपार्टमेंट इन्वेस्टीगेशन करेगा जिन्होंने मुंबई मैं ड्रग्स आने दी क्या किसी का नाम आया। जब भी कोई बॉलीवुड पार्टी होती है लोकल पुलिस प्रेजेंट रहती है क्या उससे नहीं पता की अंदर पार्टी मैं क्या चल रहा है आप २० लोगो का घर मैं कोई फंक्शन रखो बीट कांस्टेबल आ जायेगा आप को याद दिलाने की साहब जल्दी बंद करो बहुत कंप्लेंट आ रही है जैसे ही आप कुछ दोगे बस फिर कुछ भी करो आप। कंगना अपनी लड़ाई लड़ रही है उससे राजनीति मैं आना है ६ महीने मैं वो राज्य सभा मैं होगी। सुशांत को कोई इन्साफ नहीं मिलेगा क्यों की कुछ टाइम बाद रिया की जमानत हो जाएगी बस फिर केस १५ साल चलेगा तब तक हम सब भूल जायेगे। सलमान का केस देखो कब से चल रहा है।कुछ भी हो हर गलती की सजा है हमारी कानून मैं पर नारी का सम्मान सब से पहले है आज सुप्रीम कोर्ट को सामने आना चाइए और मीडिया ट्रायल को रोकना चाइए।डिजायर न्यूज़ कभी भी ड्र्ग्स या किसी भी नशे को सपोर्ट नहीं करता और हमेशा आवाज बुलंद करता है पर यहाँ नारी सम्मान की बात है कंगना हो दीपिका हो या सारा अली हो। नारी सम्मान को हमेशा भारत ने सब से उप्पर माना है। कुछ लोग सिर्फ गलत सोबत मैं रहे और गलती हो गयी जिसकी सजा है और अगर समाज चाहिए तो इन्हे एक मौका जरूर दे सकता है और देना भी चाइये ना की मीडिया की बात मैं आकर बिना कोर्ट के फैसले के इन्हे दोषी करार दिया जाये.डिजायर न्यूज़ देश की और जनता के भावना की कदर करता है और हमेशा सुशांत सिंह राजपूत के सही इंवेस्टगेशन हो इस के लिए लड़ाई लड़ी है। कंगना एक बोल्ड लेडी है पर जब भी इंसान गुस्से मैं होता है वो कुछ भी बोल जाता है कंगना के साथ जो शिव सेना ने किया वो गलत किया पर बॉलीवुड कंगना का भी है उससे कमी निकालने से अच्छा है वो इससे ठीक करे. गलती सब करते है पर समाज का फ़र्ज़ है उन्हे ठीक करे. ये हमारा सोचना है और अगर कोई गलती होती है तो हमेशा उसमें सुधार किया जा सकता है एक सजा देकर।