मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट सुरेश अंगडी नहीं रहे भारतीय जनता पार्टी से कर्नाटक से जीत कर आये। कोरोना वायरस के चलते आल इंडिया इंस्टीटूट ऑफ़ मेडिकल साइंस मैं उन्होंने आखरी सांस ली। अभी तक कोरोना वायरस अभी तक कई राजनेताओ की जान ली चूका है। सुरेश अंगडी जी ४ टाइम सांसद रहे है ६५ साल की उम्र मैं उनका जाना पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका है। प्राइम मिनिस्टर नरेंदर मोदी जी ने सुरेश अंगडी जी की अचानक हुए मोत पे दुःख जताया है और कहा है की वो बहुत हे हार्डवर्किंग थे और कर्नाटका मैं पार्टी को खड़ा करने मैं उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है कर्नाटका के चीफ मिनिस्टर श्री यदुरप्पा ने उन्हे एक सॉफ्ट एंड जेंटल राजनीतिक बतया। सुरेश अंगदी बहुत ही सीनियर भारतीय जनता पार्टी के लीडर थे और कर्नाटका मैं उन्होंने ल क आडवाणी जी की रथ यात्रा का सारा जिम्मा खुद संभाला था। परिवार मैं उनकी २ बेटिया है.डिजायर न्यूज़ श्री सुरेश चन्दर अंगदी जी की अकस्मात जाने का दुःख है और परिवार के साथ सवेदना है।