हाथरस की बेटी का दर्द। ..... बेटी जन्म ही क्यों लेती है.
एक बार फिर दिल दहलाने वाला हादसा उत्तर प्रदेश के हाथरस से आ रहा है। हाथरस के चंदपा इलाके के गांव मैं १४ सितम्बर को १९ साल के दलित लड़की के साथ ४ दबंग लड़को ने गैंग रैप किया। रैप के बाद वो किसी को बयान ना दे पाए इस्के लिए उसकी जीब तक काट दी और चल कर घर ना जापाये इस के लिए उसकी रीढ़ की हड्डी तोड दी। आरोपियों के नाम संदीप , लवकुश, रामु और रवि बताये गए है। पुलिस ने संदीप को १४१४ सितम्बर को ही अरेस्ट कर लिए था घटना के कई रोज बाद पुलिस ने रामु और लवकुश को गिरफ्तार किया और ४ आरोपी रवि को २६ सितम्बर को अरेस्ट करके जेल भेजा है। पुलिस का रवैया बहुत ही गलत रहा पहले सिर्फ छेड़ छाड़ का मुक़दमा बना कर आरोपी को अरेस्ट किया ९ दिन बाद जब पीड़िता ने इसारो मैं बताया तब कही जाकर ३०७ का मुक़दमा लिखा गया। ९ दिन बाद जब तोडा होश आया तो पीड़िता ने अपनी आप बीती बताए तो सब का दिल देहल गया और राजनीती भी खुल कर सामने आने लगी भीम आर्मी तो कही माया वती ने सरकार को घेरना सुरु किया पर होना क्या था सब को अपनी रोटी सेकने का मौका मिला। ९ दिन तक पीड़िता जिंदगी से अलीगढ जे न मेडिकल कॉलेज मैं रखा और जब हालत जायदा बिगड़ने लगी तो उसे दिल्ली शिफ्ट किया पर शायद उसकी किस्मत मैं यही लिखा था और वो दिल्ली मैं आकर अपने जिंदगी की जंग हार गयी।
हाथरस के पूर्वे सांसद राजेश कुमार दिवाकर का कहना है की मुल्ज़िमों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए वो आखिर तक लड़गे और योगी सरकार मैं किसी भी मुल्ज़िम पर कोई रहम नहीं किया जाता है। अगर किसी की भी गलती होगी सरकार उस के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करगी। राजेश दिवाकर जी ने परिवार को पूरी सहायता और मुल्ज़िमों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
आज वक़्त आ गया है जब ऐसे गिन्नौने अपराध के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट अपना काम करे और ३ महीने मैं ही सजा देकर परिवार को इन्साफ दिलाये। नारी पर इस तरह के अत्याचार की डिजायर न्यूज़ निदा करता है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इस के लिए प्रशाशन से कारवाई की मांग करता है. साथ ही जिन पुलिस वालो ने ऐसे अपराध को हलके मैं लिया उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
संजीव शर्मा मुख संपादक