सीबीआई अब हाथरस के मनीषा केस की जांच करेगी,,,, उत्तर प्रदेश चीफ मिनिस्टर योगी आधित्य नाथअपने पुरे दल बल के साथ आज फिर राहुल गाँधी और प्रियंका गांधी अपने समथकों के साथ बॉर्डर पर पहुंचे , भारी पुलिस बल ने वहा सब को रोक दिया कांग्रेस पार्टी के करीब ३५ सांसद भी वहा अपने हज़ारो समर्थको के साथ पहुंच गए, प्रशाशन पहले से ही वहा मुस्तैद था। हज़ारो की संख्या मैं पुलिस डी न डी पर मौजूद रही आखिर मैं पुलिस प्रशाशन ने ५ आदमियों को पीड़ता के परिवार से मिलने हाथरस जाने दिया। अधीर रंजन चौधरी जो राहुल प्रियंका के करीब माने जाते है वो साथ रवाना हुए और करीब ४० मिनट तक एक छोटे से कमरे मैं राहुल और प्रियंका की मुलाक़ात पीड़िता के परिवार से हुई।
एक बात राहुल से अलग है प्रियंका गाँधी मैं जब वो पीड़िता की माँ से बात कर रही थी तब प्रियंका ने पीड़िता की माँ को काफी देर तक गले लगा कर रखा और प्रियंका की आँखों मैं भी आंसू थे एक माँ ही माँ का दर्द समझ सकती है। प्रियंका जब भी कभी ऐसे मोके पर जाती है तो दिल से मिलती है। पीड़ता के परिवार से राहुल गाँधी ने पूछा की क्या उन्हे उम्मीद है की उनको इन्साफ मिलेगा। परिवार ने कहा की आप हमारी मदद करे। परिवार ने बताया कैसे कैसे प्रशाशन ने उन्हे अंदर बंद रखा और फ़ोन भी नहीं यूज़ करने दिए। अभी तक हाथरस के डी एम का रोल बहुत अच्छा नहीं रहा कई विडिओ वायरल हुए है। आज एस आई टी की टीम ने भी परिवार से बात की। कल ही उत्तर प्रदेश के चीफ मिन्स्टर योगी ने एसएसपी और कई अधिकारिओ को सस्पेंड किया था।अगर योगी सरकार के एक्शन की बात देखे तो १५ आईपीएस को उनकी गलती के चलते हुए सस्पेंड कर चुक्की है।अब इस केस को सीबीआई देखेगी और उम्मीद है की देश के लोगो की जो भावना पीड़ता के परिवार से है उन्हे जल्दी ही इन्साफ मिलेगा।