संजय दत्त एक ऐसा नाम है जो बॉलीवुड मैं सिर्फ दुख ही दुख इस इंसान ने देखे है आज जब वो दुबई से वापस इंडिया आये उनके चेहरे को देख कर लगा की भगवान् कई दफा आप की कुंडली मैं कोई गृह ऐसा बैठा देता है जो आप को ना जीने देता ना मरने देता। सुनील दत्त अगर उनके पिता की बात अगर देखे तो अहसास होता है की बाप के घर जब लड़का पैदा होता है तो माँ से जायदा ख़ुशी बाप को होती है की अब उसका काम देखने कोई आ गया। पर शायद सुनील दत्त इतने लकी नहीं रहे। आखरी बार मुन्ना भाई म बी बी एस मैं लास्ट एक्टिंग के बाद वो इस दुनिआ मैं नहीं रहे। पर बाप का जाना एक बहुत बड़ा दुख था संजय दत्त के लिए। संजय दत्त को शायद ही कभी सुख मिला हो हमे नहीं लगता। इतनी सूपर हिट मूवीज उन्होंने दी ये किसी से चुप्पा नहीं है।
इतने साल जेल मैं आना जाना संजय दत्त का लगा रहा जब वो हिट फिल्म दे रहे थे बीच बीच मैं सालो वो जेल मैं रहे। श्याद वो बॉलीवुड के पहले और आखिर स्टार होंगे जिन्होंने पूरी जिंदगी दुख मैं ही गुजारी हो। फॅमिली लाइफ भी कोई बहुत अच्छी नहीं रही अब भले ही मांनेता उनका कितना भी ख्याल रख रही हो पर जिस इंसान के ३०० अफ़ैयर्स रहे हो उसकी जिंदगी ऐसे जाएगी ये सिर्फ भगवान ही जानता है। पर सब की सहानुभूति हमेशा संजय दत्त के साथ रही है क्यों की जनता ने हमेशा उनकी एक्टिंग को दिल से पसंद किया है। आज उनकी इस कंडीशन से उनके चाहने वालो मैं दुख की लहर है। पर संजय दत्त हमेशा मुसीबतो से जीत कर वापस आये है और अब भी वो कैंसर जैसी बिमारी से जीत कर वापस आएंगे। बॉलीवुड मैं शायद वो पहले ऐसे इंसान है जिसे सब पसंद करते है। उन्हे ४ स्टेज का कैंसर है और वो अपनी फॅमिली से मिलकर वापस इंडिया आये है और अपनी कीमो फिर एक बाल मुंबई मैं करवाएंगे। आज उनके चेहरे पर एक अजीब सा गुस्सा था कमजोर लग रहे थे। डिजायर न्यूज़ उनके जल्दी सवस्थ होने की कामना करता है और हमेशा उनके साथ खड़ा है। संजय दत्त का पूरा परिवार हमेशा बॉलीवुड मैं एक अहम् भूमिका रखता है। सुनील दत्त नरगिस से लेकर खुद एक सुपर स्टार रहे है। जिंदगी की जंग एक दफा फिर जीत कर वापस हमारे बीच मैं होंगे।डिजायर न्यूज़