नई दिल्ली, 7th सितम्बर , साल 2020 बॉलीवुड के लिए बेहद ख़राब बीत रहा है। एक के बाद एक बुरी ख़बरें आ रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत , ऋषि कपूर , इरफ़ान खान और जाने कितने ही बॉलीवुड स्टार की दुःख भरी खबर के बाद अब अजय देवगन पर दुखों का पहाड़ टूटा है। उनके छोटे भाई अनिल देवगन का निधन हो गया है। अभी पिछले साल ही अजय देवगन के पिता वीरू देवगन नहीं रहे। अभी वो दुःख कम भी नहीं हुआ था अब इस ख़बर से बॉलीवुड में शोक की लहर छा गयी है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अजय देवगन को सांत्वना देने के साथ अनिल को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।अजय देवगन ने ख़ुद सोशल मीडिया के ज़रिए दुखद ख़बर को शेयर किया । उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह अनिल देवगन यह दुनिया छोड़कर चले गये थे। उनकी असमय मौत से परिवार बेहद दुखी है। अजय देवगन ने लिखा कि अजय देवगन फ़िल्म्स और वो उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। उसकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना कीजिए। कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से कोई व्यक्तिगत शोक सभा आयोजित नहीं की जाएगी।अनिल देवगन ने 1996 में आयी सनी देओल, सलमान ख़ान और करिश्मा कपूर की फ़िल्म जीत से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद अजय की फिल्म जान, प्यार तो होना ही था, इतिहास और हिंदुस्तान की कसम में अनिल देवगन ने बतौर असिस्टेंट काम किया था।2000 में आयी अजय देवगन की फ़िल्म राजू चाचा से अनिल ने बॉलीवुड में बतौर इंडिपेंडेंट निर्देशक पारी शुरू की। इस फ़िल्म में काजोल, ऋषि कपूर और संजय दत्त भी अहम किरदारों में थे। राजू चाचा अजय देवगन की भी पहली होम प्रोडक्शन फ़िल्म थी। 2005 में अनिल ने अजय को ब्लैकमेल में निर्देशित किया था।बतौर निर्देशक अनिल की आख़िरी फ़िल्म हाले-दिल है, जो 2008 में आयी थी। अजय की फ़िल्म सन ऑफ़ सरदार में वो क्रिएटिव डायरेक्टर थे। पिछले साल 27 मई को अजय के पिता वेटरन एक्शन निर्देशक वीरू देवगन का निधन हुआ था।
बॉलीवुड मैं दुखो का पहाड़ लगातार टूट ही रहा है डिजायर न्यूज़ अनिल देवगन को श्रदांजलि अर्पित करता है और उनकी आत्मा की शांति की दुआ करता है।अजय देवगन और उनके परिवार को भगवान ये दुःख सेहन करने का साहस दे। संजीव शर्माचीफ़ रिपोर्टर , डिजायर न्यूज़