सपना चौधरी के यहाँ बेटा क्या हुआ हरियाणा के महम चौब्बिसे के चबूतरै तक बात पहुंच गयी। सपना चौधरी का पति वीर साहू को किसी ने फेस बुक पर लाइव आकर उनके निजी जीवन पर गलत टिपणी कर दी और बस वीर साहू ने भी चेलेंज कर दिया टाइम भी फिक्स हो गया १२ बजे मेहम चोबेसी के चबूतरै पर। कमाल है सब फ़िल्मी है, क्या सपना चौधरी के पति इतने पागल हो सकते है की १५ कारों मैं सवार होकर पहुंच गए वहा जैसे कोई गुंडा खुद बदला लेन पहुंच जाता है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया लेकिन पुलिस को देखतै ही सभी गाड़िया बिना रुके चली गयी। सूत्रों से पता चला है की मेहम थाना प्रभारी नवीन जाखड़ ने ७० लोगो के खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ किया है वीर साहू सहित ७० लोगो के खिलाफ धारा 188 , ३४ के साथ डिज़ास्टर एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया है। नेशनल हाईवे और फरमाणा पर युवको के इकठा होने से पेरशान पुलिस को काफी मसक़ते करनी पड़ी। पुलिस को देख कर कोई घटना नहीं हुए पर वीर साहू की कोशिश तो कुछ और ही थीउसके बाद महम चौबीस के चबूतरै पर पंचायत हुए जिसकी अधक्षता सरवखहप पंचायत के प्रधान राम गोयत ने की। सपना चौधरी के पति वीर साहू और दूसरे पक्ष के इस विवाद को महम चौबीसी के चबूतरै पर लाने की कड़ी निदा की गई। और दोनों पक्षों के खिलाफ नायब तहसीलदार महम श्री राज कुमार शर्मा को कार्रवाई के लिए गायापन सोपा।
12 अक्टूबर 12 बजे टाइम फिक्स हुआ था जैसे हिंदी फिल्मो के गुंडे तय करते है। की दम है तो छन्नू १२ बजे विजय तेरा इंतज़ार करेगा। लोगो को पता नहीं क्यों सपना चौधरी के बच्चा होने पर अजीब लग रहा है। वो एक कलाकार है क्या उसकी पर्सनल लाइफ नहीं है। क्या उसे बैडरूम मैं क्या हों रहा है सब से शेयर करना चाहिए। आज कल बस एक ही न्यूज़ है करीना के अनुष्का के या कौन कौन एक्टर प्रेगनेंट है बस उसे मैं इंट्रेस्ट है। लॉक डाउन मैं २ करोड़ महिलाये प्रेगनेंट हुई है। ये नेचर है क्या पब्लिक को ये जानना जरुरी की क्यों हुआ कैसे हुआ। हम दुआ करते है सपना चोधरी और उसका बेटा स्वस्थ रहे और खुश रहे। और वीर साहू ने जैसे बचकाना ताक़त दिखाई है वो समाज के लिए एक गलत मैसेज जाता हैसंजीव शर्माएडिटर इन चीफ
डिजायर न्यूज़