कांग्रेस के स्तम्ब अहमद पटेल नहीं रहेकांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और ८ दफा के सांसद 71 वर्ष की उम्र मैं कोरोना के चलते जिंदगी की जंग हार गये और गुरग्राम के मेदांता हास्पिटल मैं सुबह ३. 30 पर अंतिम सांस ली। वो एक महीने से जिंदगी और मोत की जंग लड़ रहे थे पर उन्हे नहीं बचाया जा सका। ये जानकारी टवीटर पर उनके बेटे फ़ैसल पटेल ने दी।अहमद पटेल का जाना कांग्रेस के एक युग का ख़तम हो जाना सा लगता है। श्रीमती इंदिरा गाँधी से लेकर सोनिया गाँधी तक राजनीती के सब से बड़े सलाहकार अहमद पटेल रहे। पार्टी मैं उनका कद सब से बड़े नेता के रूप मैं जाना जाता है। अगर कोई अहमद पटेल से एक बार मिल लिया तो समझो वो उसकी नाराज़गी दूर किये बिना नहीं जाने देते थे। मेरा उनसे बड़ा करीबी रिश्ता रहा जब कभी भी रात २ बजे मेरे फ़ोन की घंटी बजती थी तो मैं समझ जाता था की , आज अहमद पटेल जी का कॉफ़ी पीने का मूड है और जब मैं घर जाता था उस समय वो इंतज़ार कर रहे होते थे। इतनी मिरदुल वाणी के धनी थे। सब पार्टिओ मैं उनको समान दिया जाता था।
गुजरात के भरुच जिले के अंकलेश्वर मैं पैदा हुए अहमद पटेल ३ बार लोक सभा 1977 , 1980 और 1984 मैं जीत कर लोक सभा पहुंचे। १९९३, १९९९, २००५,२०११, और २०१७ मैं जीत कर राज्य सभा पहुंचे। 1977 से लेकर 1982 तक अहमद पटेल गुजरात युथ कांग्रेस के प्रेजिडेंट रहे। 1985 मैं अहमद पटेल श्री राजीव गाँधी के संसदीय सचिव भी रहे। १० जनपथ मैं अहमद पटेल की भूमिका चाणक्य से काम नहीं थी , गाँधी परिवार के बाद उन्हे कांग्रेस का नंबर २ का स्थान हासिल था। कितनी ही दफा जब भी कांग्रेस पावर मैं आयी उन्हे मंत्री पद के लिए आमंत्रित किया पर उन्होंने संगठन को चुनना जरुरी समझा। पर सरकार की कोई भी कमिटी रही हो उसमें वो जरूर रहते थे। अहमद पटेल के निधन पर श्री नरेदर मोदी जी ने दुःख जताते हुए उनकी कांग्रेस के प्रति निष्ठा की भी तारीफ़ की। श्रीमती सोनिया गाँधी , राहुल गाँधी , प्रियंका गाँधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ ने उनकी मोत पर गेहरा दुःख जताया है। डिजायर न्यूज़ अहमद पटेल जी की अचानक चले जाने से अपने व्येक्तिगत छती के साथ साथ इस दुःख की घंडी मैं परिवार के साथ खड़ा है। आज कांग्रेस के पास कोई भी ऐसा लीडर नहीं है जो 10 जनपथ और पार्टी कार्यकर्तोओं मैं ताल मेल बैठा सके। अहमद पटेल जी का बेटा फ़ैसल पटेल राजनीत मैं सकिर्ये नहीं है। डिजायर न्यूज़ अहमद पटेल जी को श्रदांजलि अर्पित करता है। ॐ शांति ॐसंजीव शर्माएडिटर इन चीफडिजायर न्यूज़