बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी झटका लगा है. एक्टर के निधन ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. उनके निधन के बाद से ही फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं. वहीं, हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने बताया कि 'केदारनाथ' की रिलीज के बाद से ही वह खोए-खोए रहते थे. इसके साथ ही अभिषेक कपूर ने बताया कि केदारनाथ की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी चिंता थी, क्योंकि मीडिया ने उनके बारे में बहुत कुछ लिखा था. फिल्म की रिलीज के बाद जिस तरह से सारा अली खान को प्यार मिल रहा था, उतना सुशांत सिंह राजपूत को नहीं मिल पाया. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे काफी समय तक एक दूसरे के साथ थे। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन फिर अचानक कुछ सालों के बाद दोनों अलग हो गए। बता दें कि अंकिता, सुशांत से जितना प्यार करती थीं, उतना ही उनकी रिस्पेक्ट करती थीं। इतना ही नहीं भले ही दोनों के ब्रेकअप को इतने साल हो गए थे, लेकिन सुशांत के निधन से अंकिता काफी टूट गई थीं। वह सुशांत के परिवार से मिलने उनके घर भी गई थीं।
सुशांत को लेकर अंकिता के मन में इतनी रिस्पेक्ट थी कि आज भी उन्होंने अपने घर के नेमप्लेट से सुशांत का नाम नहीं हटाया। इस बात की जानकारी सुशांत और अंकिता के दोस्त संदीप सिंह ने दी।बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में आए दिन नए- नए मोड़ आ रहे हैं। उनकी आत्महत्या मामले को मर्डर से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस भी अपनी तरफ से पूरी कार्रवाई में लगी हुई है। मामले को लेकर नेपोटिज्म का एंगल भी सामने आ रहा है। वहीं अब हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर से इस मामले को लेकर कई फिल्मी हस्तियों और मीडिया हाउसेज पर हमला बोला है।
कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को हत्या करार दिया। वीडियो में उन्होंने कहा-'सुशांत की हत्या के बाद कई चीजें निकलकर आई हैं। कुछ मैंने इंटव्यूज पढ़े हैं और कुछ लोगों से मैंने बात की है। उनके पिताजी का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में हो रही टेंशन की वजह से वे परेशान थे। फिल्म डायरेक्टर अभिषेक कपूर का कहना है कि उनके दिमाग को एक सिस्टेमैटिक तरीके से तोड़ने की कोशिश की गई है।
श्वेता कीर्ति सिंह ने पोस्ट में लिखा-'जब मैंने Nirvanh को खबर बताई कि मामू नहीं रहे, तो उसने तीन बार एक ही बात कही- 'लेकिन वह आपके दिल में जिंदा है।' जब एक पांच साल का बच्चा ऐसा कह सकता है। सोचें कि हम सभी को कितना मजबूत होना चाहिए। हर कोई मजबूत रहे। विशेष रूप से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस कृपया समझें कि वह हमारे दिल में रहता है और वह हमेशा रहेगा। कृपया ऐसा कुछ भी न करें जो उसकी आत्मा को चोट पहुंचा सके।'
शाहरुख़ ख़ान भी सुशांत के जाने से काफी शॉक्ड हैं। उन्होंने लिखा-'वह मुझसे बहुत प्यार करता था। मैं उसे बहुत याद करूंगा। उसकी ऊर्जा, उत्साह और शानदार मुस्कान। अल्लाह उनकी आत्मा को शांती दे।'
अक्षय कुमार सुशांत के जाने की ख़बर से निःशब्द हो गए हैं। उन्होंने लिखा-'इस ख़बर ने मुझे स्तब्ध और निः शब्द कर दिया।'इसके अलावा कई और सेलेब्स सुशांत के जाने से हैरान और परेशान है। रवीना टंडन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्राची देसाई, विवेक ओबरॉय, नेहा धूपिया और स्वारा भास्कर समेत कई सेलेब्स ने सवेंदना जताई।'अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी पोस्ट में लिखा है-'क्यों...क्यों...क्यों..सुशांत सिंह राजपूत...आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर दी...आप एक प्रतिभाशाली टैलेंट थे...बेहतरीन दिमाग...बिना कुछ पूछे जाने आप चले गए...क्यों...उनका काम बहुत ही शानदार था...दिमाग और भी शानदार. उन्होंने दार्शनिक कथनों के जरिये कई बार खुद के बारे में बताया.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा-' सुशांत सिंह राजपूत... एक उज्ज्वल युवा अभिनेता जल्द ही चला गया. उन्होंने टीवी और फिल्मों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मनोरंजन की दुनिया में उनकी कामयाबी ने कई को प्रेरित किया और वह कई यादगार फिल्मों की याद अपने पीछे छोड़ गए. उनके निधन से स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है. ॐ शांति.'