प्रणब मुखर्जी देश के पूर्व राष्ट्रपति आज नहीं रहे 1935 में पैदा हुए प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे 50 साल से अधिक कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहे और अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे पश्चिम बंगाल के बीरभूम डिस्ट्रिक्ट से चुनाव लड़े, देश के फाइनेंस मिनिस्टर भी रहे और हमेशा से विवादों से दूर रहे देश के 13वें राष्ट्रपति थे| उनका कार्यकाल 2017 में खत्म हो गया था| भारतीय राजनीति में प्रणबमुखर्जी का एक बहुत ही अहम रोल रहा कांग्रेस के शासनकाल में हमेशा उन्हें नंबर दो का स्थान मिलता रहा उनकी एक तमन्ना मन ही के मन में चली गई कि उन्हें भारत का प्रधानमंत्री बनना था| बड़े बड़े कारोबारियों से उनके बहुत ही नजदीकी रिश्ते रहे लेकिन कभी भी उनपर करप्शन का कोई आरोप नहीं लगा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में उन्हें चाणक्य की उपाधि देने में कोई भी संकोच नहीं है| मुझे एक दफा सौभाग्य प्राप्त हुआ जब मैं उनके घर बीरभूम डिस्ट्रिक्ट में गया और वहां जाकर मैंने उनके दादाजी के क्लब को भी देखा जो कि बहुत ही पुराना बना हुआ था आज भी उनका घर वह 100 साल से भी पुराना दिखाई देता है और उसमें कोई भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी नहीं लगी हुई है पुत्र #अभिजीतमुखर्जी भी वेस्ट बंगाल से कांग्रेस की टिकट पर सांसद हैं २०१९ में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था
डिजायर न्यूज उनके निधन पर शोक जताता है। ॐ शांति।