आरजेडी (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री #रघुवंशप्रसादसिंह का रविवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज दिल्ली के #एम्स (AIIMS) में चल रहा था. उन्होंने हाल ही में आरजेडी से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद सियासी हलकों में इसकी खूब चर्चा हुई थी.बता दें कि, रघुवंश प्रसाद सिंह कई बार विधानसभा और लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. साथ ही केंद्र में मंत्री पद का दायित्व भी वह संभाल चुके हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह की पहचान समाजवादी नेता के तौर पर होती रही है. उन्हें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता था. लेकिन बीते कई दिनों से रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी से नाराज चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने पहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और फिर दो दिन पहले पार्टी से इस्तीफा दिया था.जानकारी के अनुसार, 74 वर्षीय रघुवंश प्रसाद सिंह बीते दिनों इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे.इससे पहले वह#कोरोनावायरस(Coronavirus) संक्रमित मिले थे और उनका इलाज पटना के एम्स में हुआ था. इधर, रघुवंश प्रसाद के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. दिल्ली से लेकर बिहार तक सभी दिग्गज नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर शोक जताया है. #आरजेडी सुप्रीमो #लालूयादव भी #रघुवंशप्रसादसिंह के निधन पर भावुक हो गए और उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है. लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूँ। दुःखी हूं. बहुत याद आएंगे.'