शांति की कोई कीमत नहीं - अर्चना शर्मा
डिजायर न्यूज नई दिल्ली- इंसान के अंदर अगर जज्बा हो तो कोई भी राह उसके लिए मुश्किल नहीं होती। आज डिजायर न्यूज आप के सामने एक ऐसी मॉडल, एंकर, मोटिवेशनल स्पीकर, पीस एम्बेसडर और सब से बड़ी खूबी उनके अंदर है सोशल वर्क, अर्चना शर्मा, वो नाम जिसे देश ही नहीं विदशों में भी किसी पहचान की जरुरत नहीं है।
अर्चना शर्मा ने अब तक विश्व स्तर पर सर्वाइकल कैंसर के उन्मूलन के मिशन में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाली दो लाख से अधिक महिलाओं को शिक्षा दी है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिस के बारे में इंसान सुन कर ही आधा खत्म हो जाता है, कैंसर में सब से जरुरी है इस से लड़ने की हिम्मत, अर्चना शर्मा महिलाओं को वो हिम्मत देती हैं और उन्हे शिक्षित करती है। दुनिया में पीस के लिए नेल्सन मंडेला दुनिया भर में एक आइकॉन रहे। अर्चना शर्मा ने ट्रिब्यूट बुक हाउस ऑफ कॉमन्स यूके में नेल्सन मंडेला को श्रद्धांजलि संदेश लिखने वाले दुनिया के 700 व्यक्तित्वों में से एक रही, प्रसिद्ध गणमान्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर, मैककार्टनी और दुनिया में कई और प्रसिद्ध हस्तियों के साथ अपना नाम दर्ज करवा कर एक कीर्तिमान हासिल करने वाली भारतीय महिला बन कर देश का नाम रोशन किया है।
डिजायर न्यूज से बात करते अर्चना अपने जीवन के सफर को बताते हुए कहती है कि इंसान को हमेशा अपने आप पर और भगवान पर भरोसा होना चाहिए, फिर सफलता आपके कदमों में होगी। अर्चना शर्मा एक बेहतरीन एक्ट्रेस, मॉडल, एंकर, फिलैंथरोपिस्ट, मोटिवेशनल स्पीकर और पीस एंबेसडर हैं। नेल्सन मंडेला ट्रिब्यूट बुक हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए ग्लोबल एंबेसडर यूके ने ‘‘एम डब्ल्यू आई ब्यूटी पेजेंट‘‘ यूएसए ‘‘वुमेन ऑफ सब्सटेंस ‘‘ लेम्बोर्गिनी ग्रुप इटली की 900 से अधिक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए मॉडलिंग की है। संगीत वीडियो, वृत्तचित्रों में विशेष रुप से प्रदर्शित गेम शो, सीरियल, आयोजित एंकर कॉर्पोरेट शो, थीम इवेंट, मानद रोटेरियन ट्रस्टी साई धाम अस्पताल जैसे अनेकों ऐसे काम है जो अर्चना शर्मा कर रही है। एस के हाई स्कूल की ब्रांड एंबेसडर अर्चना शर्मा को निस्वार्थ सामाजिक सेवाओं के लिए अब तक 175 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
अभी हाल ही में अर्चना शर्मा को डिजायर 4 लाइफ संस्था के नेशनल एडवाइजरी बोर्ड में रखा गया है। अपने सामाजिक कामों के चलते अर्चना शर्मा आज महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल है। अभी अर्चना शर्मा 500 बेड के कैंसर हॉस्पिटल के लिए डॉ स्वप्निल मने के साथ काम कर रही है। डॉ स्वप्निल मने अहमद नगर महाराष्ट्र से हैं। जिन्होंने अभी तक 4000 से ज्यादा फ्री सर्जरी की है और 400 से ज्यादा कैंसर की जांच के कैंप लगा चुके हैं। आज कैंसर की लड़ाई में अर्चना शर्मा और डॉ स्वप्निल मने समाज के लिए एक मिसाल हैं, डिजायर न्यूज इनके जज्बे को सलाम करता है।