दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास बिल्डिंग में आग लगने से बड़ा हादसा, 26 की मौत, 12 घायल अस्पताल में भर्ती
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली - 13 अप्रैल 2022 , घटना दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास की है। यहां एक चार मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में आग लग गई। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई। 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की सूचना शाम को करीब 4.45 बजे मिली थी। दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।दिल्लीवासियों को शुक्रवार को एक बुरी खबर मिली। मुंडका इलाके में एक इलेक्ट्रानिक गोदाम में लगी आग के कारण 26 लोगों की मौत हो गई। डिजायर न्यूज़ के सूत्रों के हवाले से खबर लिखे जाने तक राहत बचाव काम जारी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। आग बुझाने के बाद रेस्क्यू जारी है। पश्चिमी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार शाम एक इमारत में आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग की सूचना शाम चार बजकर करीब 45 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.
दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार राहत-बचाव कार्य जारी है. आग 4 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी है. मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. आग लगने के कारण वहां पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। ताजा जानकारी के मुताबिक 26 शवों को इमारत की दूसरी मंजिल से बरामद किया गया है। इमारत के बाहर सैकड़ों लोग जमा हैं। सभी अपने- अपने परिजन की तलाश कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि 12 लोग घायल हुए हैं. इमारत से 60-70 लोगों को निकाला गया है. आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और इमारत में फंसे लोगों को खिड़की के शीशे तोड़कर निकाला गया और घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. सर्च आपरेशन के बाद ही इस बारे में आगे की जानकारी दी जा सकती है। वहीं पुलिस ने कंपनी के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इमारत के मालिक मनीष लाकड़ा से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
आग लगने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, ''दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक जताया है।
पीएमओ के मुताबिक पीएम मोदी ने हादसे के पीड़ित लोगों के लिए मुआवजे का एलान किया है. दिल्ली में आग में जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं घायलों को 50,000 रुपए की मदद दी जाएगी
आये दिन कोई ना कोई ऐसा भीषण हादसा होता ही रहता है लेकिन आज के हादसे ने सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर दिए है। इतना बड़ा हादसा इस बात का संकेत देता है कि अभी भी हम आग को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है , बड़ी बिल्डिंग में फायर सेफ्टी सिस्टम मजबूरी में लगाया जाता है। ना की सेफ्टी के लिए।