आजम खान को SC से मिली अंतरिम जमानत, क्या जेल से अब बाहर आएंगे रामपुर विधायक- डिजायर न्यूज़
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली- समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से विधायक आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। आजम खान को 89वें केस में अंतरिम जमानत मिली है। इससे पहले 88 केस में पहले ही उन्हें अंतरिम जमानत मिल चुकी है। आजम खान और उनके समर्थकों के लिए यह काफी राहत वाली खबर है। हालांकि, इस अंतरिम जमानत के बाद भी यह साफ नहीं हो पाया है कि आजम खान कब तक जेल से बाहर आ पाएंगे। दरअसल, पिछले दिनों आजम खान के खिलाफ एक अन्य मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज की है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने आजम खान को आदतन अपराधी करार दिया था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आजम के बाहर निकलने पर चर्चा का बाजार गरमा गया है।
अंतरिम जमानत मिलने पर उनके बेटे और स्वार से विधायक अब्दुल्ला आजम ने ट्वीट किया और लिखा कि सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद। कुछ समय पहले ही आज़म खान के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम और उनकी आज़म खान की पत्नी को कोर्ट से जमानत मिली थी। एक समय था जब एक साथ पूरा परिवार ही जेल में था। आज भी कई दफा कोर्ट में हाज़री ना लगाने के कारण उन्हे कई दफा गैर जमानती वार्रेंट का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को फैसला सुनाते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि लंबित मामलों में निचली अदालत से नियमित जमानत लें। नियमित जमानत मिलने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी। बता दें कि अदालत इस मामले में पहले ही सुनवाई पूरी कर चुकी थी और जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एस गोपन्ना की पीठ ने फैसला सुनाया है।
रामपुर से विधायक का चुनाव लड़े बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने अधिकांश केस आज़म खान के खिलाफ दर्ज कराये है , आज उन्ही केसेस के कारण आज़म खान को इतने दिनों जेल की हवा खानी पड़ी है। एक समय में आज़म खान समाजवादी पार्टी के बड़े कदावर नेताओ में से एक रहे है। बाद में अमर सिंह और जया पर्दा के बारे में गलत गलत टिप्पणी करने से आपस में रिश्ते बहुत ख़राब हो गए थे।
डिजायर न्यूज़ के अनुसार अगर सब सही रहता है तो आजम खान की अंतरिम जमानत का आदेश अगर कल शाम 5.30 तक सीतापुर जेल पहुंचता है तो कल ही वह रिहा हो सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की सर्टिफाइड कॉपी रामपुर कोर्ट पहुंचेगी. रामपुर कोर्ट बेल बांड निर्धारित कर दाखिल करने का आदेश देगा. बेल बांड दाखिल होते ही आजम खान की रिहाई का आदेश जारी होगा। जब तक ये सारी फोर्मलिटेस पूरी नहीं हो जाती तब तक अभी आज़म खान को कुछ समय अभी अंदर ही रहना पड़ेगा।
डिजायर न्यूज़ ने पहले अपने लेख में बताया था कि कैसे जब आज़म खान समाजवादी पार्टी में थे तो उनका रुतबा अलग ही था। उन्होंने वहाँ की दो बार की सांसद जया पर्दा के बारे में भी कई दफ़ा आपत्तिजनक टिप्प्पणी की थी , वो केस भी अभी तक कोर्ट में चल रहा है। पिछले कुछ समय से मायावती , कांग्रेस पार्टी , शिवपाल यादव जैसे कई नेता आज़म खान के पक्ष में उत्तर आये थे। अब जल्द ही आज़म खान जेल से बाहर होंगे और एक नई पारी की शुरुआत करगे। उनका रुख किस दल की तरफ रहता है ये अभी वक़्त बताएगा।