संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली- मंगलवार 10 मई को देश ने अपना दिग्गज संगीतकार खोया है। देश के मशहूर शास्त्रीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन हो गया है। आपको बता दें की 84 वर्षीय शर्मा 6 महीनों से किडनी से जुड़ी समस्या से पीड़ित थे और मंगलवार को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। वे भारत के जाने-माने शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे, जिन्होंने फिल्मों में भी संगीत दिया था. पंडित शिवकुमार शर्मा को 1986 में संगीत नाटक अकेडमी अवार्ड मिला था. उन्हें 1991 में पद्म श्री, 2001 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंडित शिव कुमार शर्मा का 15 मई को कॉन्सर्ट होने वाला था। सुरों के सरताज को सुनने के लिए कई लोग बेताब थे। शिव-हरि (शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया) की जुगलबंदी से अपनी शाम रौनक करने के लिए लाखों लोग इंतजार कर रहे थे। लेकिन अफसोस इवेंट से कुछ दिन पहले ही शिव कुमार शर्मा ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वे 84 वर्ष के थे. खबरों के अनुसार, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. इतना ही नहीं, वह पिछले कई महीनों से किडनी से संबंधित समस्या से भी जूझ रहे थे, जिससे उन्हें डायलिसिस भी करानी पड़ती थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़ी हस्तियों ने संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। जम्मू-कश्मीर में जन्मे शर्मा ने संतूर को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाया। उन्होंने संतूर को सितार और सरोद जैसे शास्त्रीय वादों की तरह लोकप्रिय बनाया। शिवकुमार शर्मा ने बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर फिल्म सिलसिला, लम्हे और चांदनी जैसे मशहूर फिल्मों का म्यूजिक दिया था।
अभिनेता अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन , जावेद अख्तर , शबाना आज़मी और प्रसून जोशी ने पंडित शिवकुमार शर्मा को उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा अन्य लोग भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. दोपहर 2.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.