तीन राज्य की पुलिस आमने सामने - पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया तेजिंदर बग्गा को
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली - भारत की राजनीती में हर सरकार अपना रुतबा कायम रखना चाहती है , दिल्ली पंजाब और हरियाणा पुलिस आज आमने सामने आकर खड़ी हो गई है , जीत या हार किसकी होगी ये तो समय ही बताएगा। पर आज तीनो स्टेट ये दिखना चाहते है की दम सब में है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा को आज 6 मई 2022 को पंजाब पुलिस ने उनके दिल्ली निवास जनकपुरी से अरेस्ट किया. पंजाब पुलिस अबतक बग्गा को लेकर मोहाली नहीं पहुंच सकी है, काफिले को हरियाणा में रोक लिया गया है. इधर दिल्ली में तेजिंदर बग्गा के पिता ने जनक पूरी पुलिस स्टेशन में किडनेपिंग , मारपीट का मामला दर्ज़ करा दिया है , बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा के मामले में पंजाब पुलिस ने हरियाणा पुलिस को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा गया है कि बग्गा का मामला अपहरण का नहीं है. हरियाणा पुलिस बेवजह दखल दे रही है.बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस हरियाणा के पीपली सदर थाना में लेकर पहुंच गई है. हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस के काफिले को रोका है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को अंसवैधानिक बताया. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने बग्गा के पिता के साथ भी मारपीट की. बग्गा कोई आतंकवादी नहीं हैं जो उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया.
डिजायर न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार हरियाणा के होम मिनिस्टर अनिल विज ने कहा है कि दिल्ली में तजिंदर सिंह बग्गा के किडनेपिंग का मामला दर्ज़ है तो वो तजिंदर सिंह बग्गाको जनक पूरी पुलिस को सोपेंगे। मामला अब पूरा राजनीतिक रूप ले चूका है। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो पंजाब में आप पार्टी की। अब देखना ये है कि ये लड़ाई क्या रूप लेती हैं , पंजाब पुलिस हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर चुकी है ताकि कोर्ट की डायरेक्शन में तजिंदर सिंह बग्गा को पंजाब ले जाकर क़ानूनी कार्रवाई करे।
डिजायर न्यूज़ आप को बता रहा है ,क्यों गिरफ्तार किए गए तजिंदर सिंह बग्गा ? बता दें कि पंजाब पुलिस ने ये कार्रवाई 1 अप्रैल 2022 को मोहाली में दर्ज मामले पर की है. पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सन्नी सिंह आहलूवालिया की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया था. सन्नी सिंह आहलूवालिया ने अपनी शिकायत में कहा था कि तजिंदर सिंह बग्गा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं और इसके लिए लोगों को भड़का रहे हैं. इतना ही नहीं बग्गा लोगों की धर्मिक भावनाओं को भड़का कर अरविंद केजरीवाल को नुकसान पहुंचा सकते हैं और साथ ही समाज में बिखराव की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
पंजाब पुलिस ने इन धाराओं के तहत तजिंदर सिंह बग्गा पर केस दर्ज किया है सन्नी सिंह आहलूवालिया की शिकायत पर पंजाब पुलिस ने मोहाली में साइबर क्राइम थाने में धारा 153-A, 505, 505(2), 506 के तहत 1 अप्रैल 2022 को मामला दर्ज किया था. इसके बाद पंजाब पुलिस ने बग्गा को पांच बार पूछताछ के लिए (9, 11, 15, 22 और 28 अप्रैल को) नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन पूछताछ में शामिल ना होकर बग्गा पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट चले गए थे और दर्ज मामले को रद्द करने की मांग की थी.
तजिंदर सिंह बग्गा पर पंजाब पुलिस ने धारा 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (सार्वजनिक शरारत के लिए अनुकूल बयान), 505 (2) दुश्मनी, नफरत या दुर्भावना पैदा करने वाले बयान और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया था। ) 1 अप्रैल को भारतीय दंड संहिता की विभिन्य धाराओं के तहत केस दर्ज़ किया है । शिकायत बग्गा द्वारा दिए गए एक बयान के संबंध में है जो कथित तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं और आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्यों के खिलाफ हिंसा को उकसाती है।
डिजायर न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारी करनाल पहुंच रहे है ताकि तजिंदर सिंह बग्गा को पंजाब ले जा सके। इधर दिल्ली पुलिस की टीम भी तजिंदर सिंह बग्गा को लेने करनाल पहुंच रही है। क्यों की तजिंदर सिंह बग्गा के पिता ने किडनेपिंग की शिकायत दिल्ली के जनकपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज़ की है।