डिजायर न्यूज़ -नई दिल्ली, दरिन्दगी की शिकार , महिला की छोटी बहन ने पुलिस को कॉल किया, ओर अपनी बहन के साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी और फिर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे रेस्क्यू किया. मरहम पट्टी कराने के बाद काउंसलिंग के लिए भेजा. पुलिस ने महिला की शिकायत पर गैंगरेप की फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट दर्ज की है. आख़िर कब महिलाये अपने आप को दिल्ली में सुरक्षित महसूस करेगी ? क्यों महिला ही महिला की दुश्मन बनी ? कई सवाल खड़े कर दिये हैं इस घटना ने , क्या पहले इन्साफ नहीं मिला ? या इन्साफ पर से भरोसा उठ गया , और ये जघन्य अपराध को अंजाम दिया ?
राजधानी दिल्ली फिर एक बार शर्मशार करने वाली घटना को अंजाम दिया एक महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस मामले में महिला को अगवा करने के बाद उसके साथ बदसलूकी की गई. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामला दिल्ली के कस्तूरबा नगर का है. चौंकाने वाले वीडियो में देखा जा सकता है, कि कैसे उसे जूते चप्पल की माला पहनाने के बाद उसका जुलूस निकाला गया. इससे पहले उसके साथ छेड़छाड़ की गई. फिर उसके बाल काटे गए और पूरे मोहल्ले में उसे घुमाया गया.
गैंगरेप का मामला
महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में चार महिलाओं को ही गिरफ्तार किया है. करीब आधा दर्जन महिलाओं और दो नाबालिगों ने घर से युवती को अगवा कर जबरन ऑटो में बिठा लिया। आरोप है कि रास्ते में मारा-पीटा गया। कस्तूरबा नगर के एक मकान में लाकर दो नाबालिग और एक अन्य लड़के के हवाले कर दिया। पीड़िता के साथ बुरा बर्ताव करने के लिए उकसाया। आरोपियों ने अननेचरल सेक्स किया। प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर भी डाल दिया। इसके बाद बाल काटकर गंजा किया। चेहरे पर कालिख़ पोती, गले में जूतों और चप्पलों की माला डालकर गलियों में घुमाया। दोपहर करीब 1:20 बजे पुलिस कॉल की गई। पुलिस के साथ भी आरोपियों ने धक्का-मुक्की की। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ के चंगुल से महिला को छुड़ाया। डीसीपी (शाहदरा) आर. सत्यसुंदरम ने कहा कि विडियो के आधार पर दो नाबालिगों समेत कई आरोपियों की पहचान कर ली गई है। कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।
क्या पुरानी रंजिश में हुई वारदात ?
डिजायर न्यूज़ सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता अपने पति और तीन साल के बेटे के साथ कड़कड़डूमा गांव में किराए पर रहती है। मायका विवेक विहार के कस्तूरबा नगर में है। पुलिस का दावा है कि शादी से पहले पीड़िता की इसी मोहल्ले के नाबालिग लड़के से दोस्ती थी। दोनों अक्सर मिलते-जुलते थे। लड़के का परिवार विरोध करता था। लड़की के परिजनों ने चार साल पहले सीमापुरी में रहने वाले युवक से उसकी शादी करवा दी। पीड़िता का एक बेटा भी हो गया। इसके बाद भी नाबालिग लड़के से मिलना-जुलना था। 16 साल के नाबालिग लड़के ने 12 नवंबर 2021 को विवेक विहार में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आरोपी बेटे की मौत का जिम्मेदार लड़की को मानने लगे। लड़की तब पति के साथ मायके में ही रहती थी। आरोपी परिवार की दहशत से कड़कड़डूमा गांव में छुपकर रहने लगी।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के अनुसार , 20 वर्षीय महिला के साथ अवैध शराब विक्रेताओं ने सामूहिक बलात्कार किया, उसका सिर मुंडवा कर , उसे चप्पलों की माला पहनाई और उसका चेहरा काला कर दिया। मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं, महिलाओं सहित सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और महिला और उसके परिवार को सुरक्षा दी जानी चाहिए, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हिंदी में एक ट्विटर पोस्ट में कहा। मालीवाल ने युवती से भी मुलाकात की और कहा कि उसके पूरे शरीर पर घाव के निशान हैं। पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के आरोपों से इनकार किया है, लेकिन कहा कि महिला का उसके परिचितों ने यौन उत्पीड़न किया, जो उसके पड़ोसी भी हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर एलजी और केंद्रीय गृह मंत्री से कार्रवाई करने की मांग की है, दिल्ली के लिये सब से दुर्भागय पूर्ण है की कोई भी जगन्ये अपराध में चीफ मिनिस्टर भी सिर्फ एलजी ओर होम मिनिस्टर को केवल खत लिख सकता है और उनके हाथ में कुछ नहीं।
डिजायर न्यूज़ ऐसी घटना की निंदा करता है और साथ साथ सम्बंदित पुलिस और विधि विभाग से गुजारिश करता है की जब विडिओ भी सामने आ गया और उसमें लिप्त लोगो का पता भी चल गया , फिर भी पीड़िता को कब इन्साफ मिलेगा , क्यों नहीं मुल्ज़िमों को 6 महीने में सज़ा दिलाई जाये। अब सिर्फ सरकार पीड़िता को कोई मुआवज़ा दे देगी , पर इन्साफ नहीं देगी। सुप्रीम कोर्ट ऐसे मामलो में सज्ञान लेकर एक समय सीमा निर्धारित करे , ताकि फिर किसी की इतनी हिम्मत ना हो। जब तक अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी तब तक पीड़िता को इन्साफ नहीं मिलेगा।