भोग ओर योग का संगम -------राज कुंद्रा
राज के आज तक कितने राज आप के सामने आ चुके हैं , पत्नी योग के लिये प्रोत्साहित करती हैं , ओर पति भोग के लिये। राज कुंद्रा लंदन बेस बिजनेसमैन जब से भारत में आकर व्यापार करना शुरू किया हैं तब से ही उसका ओर पुलिस का चोली दामन का साथ रहा हैं , फिर चाहे आईपीएल के मैच हो , या बिटकॉइन हो या हो गोल्ड से रिलेटेड। राज कुंद्रा ओर पूजा कुंद्रा की शादी 2009 में हुई थी , ओर शादी के बाद ही लगभग 100 करोड़ रुपये का बंगला राज ने शिल्पा शेट्टी को दे दिया था। आज राज कुंद्रा की अगर नेटवर्थ देखे तो सूत्रों के मुताबिक 2800 करोड़ हैं। ओर जाने कितने ही बिज़नेस राज कुंद्रा करते हैं। राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्म बनाने ओर उसे प्लेटफार्म पर दिखाने के जुर्म में गिरफ्तार किया हैं , ओर भी कई गिरफ्तारी हुई हैं। क्या इतना बड़ा आदमी इतनी घटिया काम कर सकता हैं , विश्वास तो नहीं होता पर अब क़ानून अपना काम करेगा। शिल्पा शेट्टी लोगो को योग करने के लिये हमेशा कहती हैं , और पति भोग करने के काले कारनामे कर रहा हैं। मुंबई पुलिस का कहना हैं की पहले सभी सबूत इकठा करने के बाद ही राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया हैं ओर राज कुंद्रा को कोर्ट के सामने पेश किया जहां उसे २३ जुलाई तक पुलिस की कस्टडी में भेज दिया हैं। अब आगे की पूछताछ ओर मटेरियल पुलिस इकठा करेगी। इसी बीच राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल शर्मा राज कुंद्रा से उनकी कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं। तब कपिल शर्मा ने मजाक-मजाक में राज कुंद्रा से पूछा था कि वह बिना कुछ किए ही इतना पैसा कहां से और कैसे कमाते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया है। तब शिल्पा ने कहा था राज 20 20 घंटे काम करते हैं , बच्चो को स्कूल छोड़ने के बाद सीधे ऑफिस चले जाते है।बॉलीवुड में अब दिन पर दिन बदनामी के दाग़ लगते जा रहे हैं कभी भी मी 2 , कभी ड्रग्स , कास्टिंग काउच ओर अब ये अश्लीलता का। पर ये दाग़ अच्छे नही हैं। इनपर कोई सर्फ़ काम नहीं करेगा। जहां एक तरफ़ सरकार इस अश्लीलता को ख़तम करना चाहती हैं , वहीं राज कुंद्रा जैसे लोग इस से करोड़ो रुपये कमा कर गरीब लड़कियों का शोषण कर के पैसा कमा रहे है। हम नहीं कह सकते की शिल्पा को इस की कितने जानकारी है या नहीं ?डिजायर न्यूज़ ने पहले भी वेब सीरीज में सेक्स को लेकर आवाज उठाई हैं पर राज कुंद्रा ने तो अश्लीलता की सभी हदें पार कर दी हैं। समाज में ऐसे लोगो को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले , ओर इनकी सारी सम्पति को सरकार अपने कब्जे में ले। सज़ा ही काफी नहीं हैं , ये दोबरा बाहर आकर फिर उसी पैसे से गन्दा काम शुरू कर देंगे। इनका सामाजिक बहिष्कार बहुत जरुरी हैं। संजीव शर्माएडिटर इन चीफ