KK, Sidhu Moose Wala, Bappi Lahiri & Lata Mangeshkar: Indian music industry faces one loss after another
मशहूर गायक केके का आकस्मिक निधन, सदमे में बॉलीवुड, पीएम मोदी ने जताया शोक
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली - अभी एक पंजाबी पॉप सिंगर सिद्धू मूसेवाला का गम कम भी नहीं हुआ था कि कल शाम एक बुरी खबर ने लोगो का दिल तोड़ दिया बॉलीवुड को ना जाने किस की नज़र लग गई है कि म्यूजिक लवर को लगातार एक क बाद एक बड़ा झटका लग रहा है कल कोलकात्ता में शो के समय मशहूर सिंगर के के की अचानक तबियत ख़राब हो गई और सूत्रों के हवाले से वो सीधा होटल आ गए और अचानक गिर गए उन्हे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उन्हे बचाया नहीं जा सका। बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का मंगलवार रात आकस्मिक निधन हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। 53 वर्षीय गायक और संगीतकार ने अपने करीब तीन दशक के करियर में बॉलिवुड में कई यादगार नग़मों को अपनी आवाज़ दी। उनका जन्म दिल्ली में हुआ था।
गायक केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है। इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में से एक केके ने अपनी आवाज में कई गाने गाए। 23 अगस्त 1968 को जन्मे केके ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी है। उनकी मधुर आवाज हर किसी के दिल को छू जाती थी। के के का जन्म दिल्ली में हुआ और वो करोड़ीमल कॉलेज से अपने पढ़ाई पूरी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया , केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ जुड़ा हुआ था। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।
केके यानी बेहद सिंपल लाइफ जीते थे। वह न तो कभी ड्रिंक करते थे और न ही कभी स्मोक। यहां तक कि वह मीडिया और ग्लैमर वाली लाइफ से दूर रहते थे। ऐसे में केके का इस तरह छोड़कर चले जाना दिल को कभी न भरने वाला जख्म दे गया है। आज उनका परिवार कोलकात्ता पहुंच गया है पोस्टमॉर्टम के बाद ही के के का शरीर परिवार को सौंपा जाएगा। केके के शरीर पर कुछ चोट के भी निशान मिले है पुलिस ने केस दाख़िल कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
केके ने 1999 में अपना पहला एल्बम, 'पल' जारी किया। हम दिल दे चुके सनम) दस, पल ,जिस्म, झंकार बीट्स, गैंगस्टर, एमपी3, लाइफ इन ए...मेट्रो, भूल भुलैया, जन्नत, ओम शांति ओम, पल, द ट्रेन, बचना ऐ हसीनों, तुम मिले, काइट्स, जिस्म 2, क्या वो लम्हे,वो लम्हे (वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसे यादगार फिल्मों में गीत गाए थे। उनके कुछ चर्चित गानों में उनका पहला एल्बम, 'पल' 1999 में जारी किया। , उन्होंने अपने स्वतंत्र संगीत की तुलना में बॉलीवुड पर अधिक ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने तड़प तड़प , दस बहाने , यारों ,आवारापन बंजारापन, तू आशिकी है, तू ही मेरी शब है , मेरा पहला पहला प्यार , अलविदा , ओ मेरी जान , लबों को , जरा सा , आंखों में तेरी अजब सी , बस एक पल, बीते लम्हे , खुदा जाने , दिल इबादत, दिल क्यूं ये मेरा , अभी अभी , क्या मुझे प्यार है , क्या मुझे प्यार है और आई एम इन लव यादगार गीत गाए थे।
बॉलीवुड के लिए अब तक 2022 काफी दुखदाई साबित हुआ है. 6 महीनों के भीतर ही इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे दुनिया छोड़ गए हैं.एक के बाद एक सिंगर का यू जाना देश और बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा लॉस हैं , लता मंगेशकर के निधन के तकरीबन 9 दिन बाद यानी 15 फरवरी को महान गायक और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी दा का निधन हो गया था. इतने कम समय में दो दिग्गजों की मौत से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा थाएक सिंगर की आवाज को लोगो तक पहुंचने में कई दफ़ा बहुत समय लग जाता है के के सभी दिलो में बसे थे 53 साल की उम्र क्या होती है एक सिंगर या किसी भी इंसान के लिए। डिजायर न्यूज़ उनके परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति भगवान् दे ऐसी कामना करता है और के के को अपने चरणों में स्थान दे बस यही कामना करते है।