पहलगाम नरसंहार वाली जगह पहुंचे अमित शाह, पीड़ित परिवारों का जाना हाल, आखिर कब तक ये नरसंहार ? डिजायर न्यूज़

पहलगाम नरसंहार वाली जगह पहुंचे अमित शाह, पीड़ित परिवारों का जाना हाल, आखिर कब तक ये नरसंहार ? डिजायर न्यूज़

डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – मंगलवार 22 अप्रैल का दिन देश एक काला दिन रहा , कश्मीर के पहलगाम शहर में आतंकवादियों ने धर्म पूछ पूछ कर निहथे पर्यटकों पर गोली चला कर लगभग 26 लोगो को मौत के घाट उत्तार दिया। 2019 पुलवामा हमले को अभी देश भुला भी नहीं था , कि अब जब कश्मीर में अमन शांति बहाल हो रही थी अचानक कायर आंतकवादियो ने मौत का तांडव मचा कर पूरे देश को गम में डुबो दिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ कर रात वापस और एयरपोर्ट पर ही मीटिंग कर हालत का जायज़ा लिया। हमला ऐसे वक़्त हुआ है जब अमरीका के वाईस प्रेजिडेंट भारत के दौरे पर है। विपक्ष के नेता राहुल गाँधी भी अपना विदेश दौरा ख़तम कर वापस आ रहे है। वही से उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह से बात की हालात का जायज़ा लिया।

Rahul Gandhi Supports Modi’s pahalgam Terror Attack –Dzire News
Rahul Gandhi Supports Modi’s pahalgam Terror Attack –Dzire News

इस हमलें में हिन्दू धर्म के लोगो को टारगेट करके आंतवादियों ने मोत के घाट उत्तार दिया। देश के विभीन राज्यों के लोग वहां घूमने गए थे। काफी समय से कश्मीर के हालात सुधर रहे थे , प्रशासन आराम से काम कर रहा था और आतंकवादी इसी मोके की तलाश में थे। लोगो में जबदस्त आक्रोश है कोई प्रशासन पर आरोप लगा रहा है तो कोई पूर्व चीफ जस्टिस पर कि उन्होंने एमेर्जेंसी खत्म कर इलेक्शन करवाने का आदेश दिया , तो कोई सरकार को कोस रहा है। लोगो का गुस्सा जायज़ है कि कही ना कही हमारी सुरक्षा एजेंसी चूक गई।

कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार दोपहर हुए हमले हमले में 26 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है। पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन चीड़ के पेड़ों के घने जंगलों और पर्वतों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा देश व दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है। यहाँ लोग पैदल या घोड़ो से जा सकते है। हज़ारो सेनानी इस इलाके से गुजरते है , हमले के समय भी वहां सेकड़ो पर्यटक मौजूद थे।

अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल पर पहुंचे और रेस्टोरेंट के आसपास घूम रहे, खच्चर की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। कश्मीर घाटी में हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दूसरी तरफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री से कहा है कि ये भारत के अन्दर का मामला है इसमें पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है जबकि पूरी दुनिया ये जानती है कि पाकिस्तान ही सब से ज्यादा आंतकवादी पैदा करता है।

Home Minister Mr Amit Shah -Dzire News
Home Minister Mr Amit Shah -Dzire News

पाकिस्तान आर्मी चीफ का कनेक्शन
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के एक बयान को लेकर आशंका जताई जा रही थी। उनके बयान को कश्मीर में हुई आतंकी घटना का कारण माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जनरल मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की ‘जुगुलर वेन’ बताया था। उनका यह बयान, US वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस के दौरे के समय ही, पहलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हमले के साथ मेल खाता है।

PM Narender Modi and President Donald Trump US- Dzire News
PM Narender Modi and President Donald Trump US- Dzire News

अमरीका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बात की मोदी से

अमरीका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंदमोदी से फ़ोन पर बात कि और आंतकवाद से निपटने के लिए भारत का साथ देने का भरोसा भी दिया। पहले भी कई दफ़ा अमरीका ने भारत का साथ दिया है आंतकवाद को खत्म करने में , लेकिन पाकिस्तान हमेशा आंतवादियों को पन्हा देता रहा है। वही पूरा विपक्ष भी आज एक जुट होकर सरकार के साथ खड़ा है।

रक्षा मंत्रालय की तीन घंटे तक चली मीटिंग
रक्षा मंत्रालय में तीन घंटे तक मीटिंग चली है. इसमें तीनों सेना के प्रमुख शामिल रहे. मीटिंग इस पर चर्चा हुई कि कैसे बदला लिया जा सकता है. इन विकल्पों को सीसीएस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखा जाएगा.

Rahul Gandhi and Narender Modi PM- Dzire News
Rahul Gandhi and Narender Modi PM- Dzire News

यह कायरतापूर्ण हमला- पहलगाम हमले पर बोले खरगे
एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बेंगलुरु में कहा, कांग्रेस पार्टी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की स्पष्ट रूप से, कड़े शब्दों में निंदा करती है. यह एक कायरतापूर्ण कृत्य है, जो भारत की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है. वही विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से बात की।

हम सभी का दिल रो रहा है- पहलगाम हमले पर महबूबा
पहलगाम हमले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘…इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है. पूरे देश के लोगों के सामने कश्मीर के लोग शर्मिंदा हैं… यह हम सभी पर हमला है. यह पूरे जम्मू-कश्मीर के लोगों पर हमला है… इस समय मैं कोई बयानबाजी नहीं करना चाहती हूं क्योंकि इस समय हमारे देश के लोगों का दिल रो रहा है.

गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. वे पहले हमले वाली जगह पर गए थे. इसके बाद वे सीसीएस की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. देश के गृह मंत्री अमित शाह कल ही कश्मीर के लिए रवाना हो गए थे उन्होंने सब से पहले कश्मीर के चीफ मिनिस्टर और उच्च अधिकारियो के साथ बैठक की जिसमें राज्य के गवर्नर मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।

डिजायर न्यूज़ अपने लेख के माध्यम से मरने वाले सभी लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और घायलों के जल्दी स्व्स्थ होने की कामना करता है। परिवारों की इस दुःख की घडी में पूरा देश एक जुट होकर साथ खड़ा है और ऐसी कायराना हरकत के लिए इन आतंकवादियों को सरकार कड़ी से कड़ी सजा देगी।

संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.