रवि भारद्वाज (रुद्र) पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद में प्लांटेशन बोर्ड के केंद्रीय निदेशक नियुक्त- डिजायर न्यूज़ डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली
रवि भारद्वाज (रुद्र) पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद में प्लांटेशन बोर्ड के केंद्रीय निदेशक नियुक्त- डिजायर न्यूज़
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – 13 मई 2025 रवि भारद्वाज (रुद्र) को पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद इकाई (भारत) के प्लांटेशन बोर्ड का केन्द्रीय निदेशक नियुक्त किया गया है रूद्र भारद्वाज को उनकी कार्य करने की प्रभावी प्रणाली एवं धरातल से जुड़कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने को देखते हुए प्लांटेशन बोर्ड का केन्द्रीय निदेशक का प्रभार भी सौंपा गया है इस अवसर पर रूद्र भारद्वाज द्वारा प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर हुए वृक्षारोपण के संरक्षण के लिए कमेटिया गठित कर उनके संरक्षण के लिए अथक प्रयास किए जाने की बात की ! साथ ही बताया हम जलवायु परिवर्तन की समस्या और प्रदूषण को कम करने के लिए उन्नत तकनीकों के द्वारा कार्य किए जाएंगे |

इस अवसर पर रवि भरद्वाज (रुद्र) ने परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल द्विवेदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे प्रकृति की सेवा करने का मौका मिला इसके लिए भारत में युद्ध स्तर पर कार्य करने का प्रयास करूँगा |

इस मौके पर परिषद् के सेंट्रल वाईस चेयरमैन उदयन कुलश्रेष्ठ, राज्य सदस्य रवि शर्मा दीपांशु भारद्वाज आदि उपस्थित रहे एवं सभी ने इस मौके पर रूद्र भारद्वाज को बधाई दी | इस से से पहले भी रवि भारद्वाज को अनेको जिम्मेदारी दी जा चुकी है अनेको संस्थाओ के साथ जुड़ कर वो समाज के लिए काम कर रहे है।
संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ