OOJ FOUNDATION ने The Oberoi Hotel, New Delhi मे योगी प्रियव्रत अनिमेष को Mercedes Benz उपहार मे दी है- डिजायर न्यूज़

OOJ FOUNDATION ने The Oberoi Hotel, New Delhi मे योगी प्रियव्रत अनिमेष को Mercedes Benz उपहार मे दी है- डिजायर न्यूज़

डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – दिल्ली के ओबेरॉय होटल में योगी प्रियव्रत अनिमेष को मर्सिडीज़ गाड़ी गिफ्ट करी है जिसकी कीमत करोड़ो रूपये की है ।
योगी जी को पहले भी उनके भक्त उपहार देते रहे हैं । योगी जी योग विद्या से लोगों को जागरूक करते हैं और लोग इस ज्ञान का अपने जीवन में लाभ उठाते हैं और योगी जी बताते हैं कि गुरु परंपरा क्या है प्यास की उपस्थिति ही आत्मा की गहराई से उत्पन्न होती है, और यही प्यास व्यक्ति को सही मार्ग और गुरु की ओर आकर्षित करती है। सत्य की खोज में, जब आत्मा की प्यास प्रबल होती है, तब गुरु और ज्ञान स्वयं प्रकट हो जाते हैं।

OOJ FOUNDATION ने The Oberoi Hotel, New Delhi मे योगी प्रियव्रत अनिमेष को Mercedes Benz उपहार मे दी है- डिजायर न्यूज़
OOJ FOUNDATION ने The Oberoi Hotel, New Delhi मे योगी प्रियव्रत अनिमेष को Mercedes Benz उपहार मे दी है- डिजायर न्यूज़

यह प्रवचन होने के बाद उनके भक्त ने उनको गाड़ी उपहार में दी और इस मोके पर 8 सितंबर 2024 को नई दिल्ली के ओबेरॉय में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारत में उज्बेकिस्तान दूतावास के प्रतिनिधि और भारत में जापान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि ने योगी जी को कार कि चाबी अपने हाथो से भेंट करी

OOJ FOUNDATION ने The Oberoi Hotel, New Delhi मे योगी प्रियव्रत अनिमेष को Mercedes Benz उपहार मे दी है- डिजायर न्यूज़
OOJ FOUNDATION ने The Oberoi Hotel, New Delhi मे योगी प्रियव्रत अनिमेष को Mercedes Benz उपहार मे दी है- डिजायर न्यूज़

इस समारोह में 20 अतिथियों मे सिविल सेवाओं (आईपीएस, आईएएस, आईआरएस और आईएफएस) ,दिल्ली न्यायालय के माननीय जज साहब, National Journalist, और Business Man & International Corporate के सदस्य शामिल हुए।

समारोह के एक हिस्से के रूप में, एक संक्षिप्त पुस्तक वाचन सत्र भी रखा गया, जहाँ #डॉ रमाकांत द्विवेदी, लेखक, सीआईएस भाषाओं के विषय विशेषज्ञ और बहुभाषी ने सभा के लिए वाचन किया।

OOJ FOUNDATION ने The Oberoi Hotel, New Delhi मे योगी प्रियव्रत अनिमेष को Mercedes Benz उपहार मे दी है- डिजायर न्यूज़
OOJ FOUNDATION ने The Oberoi Hotel, New Delhi मे योगी प्रियव्रत अनिमेष को Mercedes Benz उपहार मे दी है- डिजायर न्यूज़

योगी जी के बारे में
योगी जी जूना अखाड़ा उज्जैन से दीक्षित हैं, जो भारत के मध्य भाग में एक ऊर्जा समृद्ध तीर्थस्थल है। वे ऊर्जा चैनलाइजेशन का अभ्यास करते रहे हैं और शैव धर्म के अनुयायी हैं। उत्तरी भारत में उनके बहुत से अनुयायी हैं। लाखों लोग आज योगी जी से आशीर्वाद लेकर और उनके ज्ञान को अर्जित करके अपने जीवन को सार्थक बनाने में कामयाब हुए है।

संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.