बॉलीवुड के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को 2 साल की सजा , पैसे लेकर नहीं दिए , ऐसे कितने ही केस हैबॉलीवुड में – डिजायर न्यूज़

बॉलीवुड के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को 2 साल की सजा , पैसे लेकर नहीं दिए , ऐसे कितने ही केस हैबॉलीवुड में – डिजायर न्यूज़

डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – यह कोई पहला केस नहीं है चेक बाउंस का , बॉलीवुड के अनेको सितारों पर पैसा लेकिन वापस न देने की अनेको केस कोर्ट में चल रहे है , राजपाल यादव जैसे कलाकार तो सजा काट कर वापस भी आ गए , 9 साल केस चला , 18 बार कोर्ट ने राज कुमार संतोषी को बुलाया पर एक भी बार नहीं गए , आखिर कोर्ट ने 2 साल की सजा और जुर्माना लगा दिया। अभी तो केस कितना लम्बा चलेगा ये कहना बड़ा मुश्किल है क्यों की अभी इस सजा के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट बाकी है। बॉलीवुड की एक्टर जया प्रदा ने भी अपने स्टाफ का 20 लाख रुपया नहीं दिया उन्हे भी एक केस में 6 महीने की सजा हुई है। पैसे को लेकर बॉलीवुड के एक्टर डायरेक्टर जाने कितने केस झेल रहे है। बड़े आदमियों के ये पैसे नहीं देते तो आप जान सकते है जो छोटे एक्टर या सपोर्ट स्टाफ है उनका क्या हॉल होता होगा।

raj-kumar-santoshi-Dzire-News.
raj-kumar-santoshi-Dzire-News.
jaya-Prada-bollywood-actor-and-Ex-MP-Dzire-News.
jaya-Prada-bollywood-actor-and-Ex-MP-Dzire-News.

फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी एक बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। साल 2015 से जुड़े चेक बाउंस मामले में उन्हें जामनगर कोर्ट ने सजा सुनाई। कोर्ट ने शनिवार, 17 फरवरी को राजकुमार संतोषी को 2 साल की सजा सुनाने के साथ ही 2 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया। इस खबर ने सनसनी मचा दी है। राजकुमार संतोषी पिछले काफी वक्त से सनी देओल और आमिर खान संग अपनी नई फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर चर्चा में हैं। कितने ही कलाकार एडवांस पैसा लेकर शो में नहीं जाते , बाद में ऑर्गनाइज़र कोर्ट के चक्कर लगा कर बैठ जाते है।

चेक बाउंस का यह मामला 2015 का है। दरअसल ने जामनगर के बिजनेसमैन अशोकलाल से एक करोड़ रुपये उधार लिए थे। लेकिन बाद में उन्होंने वो पैसे नहीं चुकाए। इस संबंध में पीड़ित बिजनेसमैन ने राजकुमार संतोषी के खिलाफ जामनगर की कोर्ट में केस दर्ज करवाया था। उसी केस की सुनवाई में कोर्ट ने राजकुमार संतोषी को दो साल की जेल और 2 लाख रुपये जमा करवाने की सजा सुनाई। दामनी फिल्म का डायलॉग इन्ही पर फ़ीट बैठ रहा है कि तारिक पे तारिक, चड़ा की तरह केस को कैसे लम्बा करना है इन्हे खूब आता है।

Raj-Kumar-Santoshi-and-Sunny-deol-Dzire-News.
Raj-Kumar-Santoshi-and-Sunny-deol-Dzire-News.

अशोकलाल के वकील ने एक चैनल / न्यूज़ पेपर को बताया कि उसका क्लाइंट और राजकुमार संतोषी कभी करीबी दोस्त हुए थे। उसी दौरान उन्होंने अशोकलाल से एक करोड़ रुपये उधार लिए थे। लेकिन वह तय समय पर पैसे वापस नहीं लौटा पाए। बाद में पैसे चुकाने के लिए राजकुमार संतोषी ने अशोकलाल को 10 लाख रुपये के 10 बैंक के चेक दिए थे, पर 2016 में सभी चेक बाउंस हो गए। अशोकलाल ने परेशान होकर जामनगर की कोर्ट में राजकुमार संतोषी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। तब से अब तक इस केस की 18 बार सुनवाई हो चुकी है, पर संतोषी एक बार भी उपस्थित नहीं हुए।

अब राजकुमार संतोषी को 2 साल की जेल की सजा होने के बाद फिल्म ‘लाहौर 1947’ पर तलवार लटक गई है। सवाल यह है कि सनी देओल स्टारर यह फिल्म क्या अब अधर में लटक जाएगी? राजकुमार संतोषी ने सनी देओल के साथ ‘घायल’, ‘दामिनी’ और ‘घातक’ जैसी फिल्में बनाईं। लोगो से पैसा लेकर ये लोग बड़े बड़े एक्टरो को तो समय से पैसा दे देते है पर साधारण आदमी से लिया पैसा नहीं लौटते है। सोनाक्षी सिन्हा पर भी केस चल रहा है। अभी भी कानून की प्रकिर्या इतनी ख़राब है की दशकों लग जाते है इन्साफ मिलने में।

संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.