डॉ बीरन दवे बने इंटरनॅशनल फिल्म बोर्ड के चेयरमैन – डिजायर न्यूज़
डॉ बीरन दवे बने इंटरनॅशनल फिल्म बोर्ड के चेयरमैन – डिजायर न्यूज़
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – इंटरनेशनल पेडमैन डॉ बीरन दवे वैसे तो किसी पहचान के मोहताज नहीं है देश ही नहीं विदेशो में भी उनके अनेको चाहने वाले है अभी तक अनेको संस्थाओ के चेयरमैन / अध्यक्ष है और उन्हे इंटरनॅशनल पेडमैन के नाम से जाना जाता है अभी तक महिलाओ को पेड वितरण के साथ साथ अनेको पदयात्रा करके एक नई जिंदगी की शुरुआत का काम उनकी संस्था ने किया है। सामाजिक कार्यो के लिए डॉ बीरन दवे का एक अपना नाम और ब्रांड है। अगर दुनिआ में आज भी कुदरत ने कोई सब से बड़ी प्रॉब्लम महिलाओ को दी है तो वो है मासिक धर्म , लड़कियों में मासिक धर्म 10 से 12 साल की उम्र में ही शुरू हो जाते है और आज भी समाज में लड़कियाँ या औरते अपनी इस प्रॉब्लम को शेयर करने में संकोच करती है। अगर हम बात करे आदमियों की तो वो ये कह कर पला झाड़ लेते है की ये तो हर महिला की हर महीने की प्रॉब्लम है , लेकिन वो ये नहीं सोच पाते की आज के समय में अगर महिलाये अच्छे पेड या सफाई का ध्यान न रखे तो उन्हे कितनी ही और बीमारी लग सकती है।
अभी हॉल ही में डॉ बीरन दवे बने इंटरनॅशनल फिल्म बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किये गए है। अनेको संस्थाओ की जिम्मेदारी के साथ साथ अब इंटरनेशनल फिल्म बोर्ड की जिम्मेदारी उन्हे सोपी गई है। डॉ बीरन दवे अभी तक कई फिल्मो का निर्माण भी कर चुके है। उन सामाजिक फिल्मो को अनेको फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड मिले है। डिजायर न्यूज़ की टीम डॉ बीरन दवे को इंटरनॅशनल फिल्म बोर्ड के चेयरमैन बनाने जाने पर उन्हे मुबारकबाद देती है और वो आने वाले समय में इंटरनॅशनल फिल्म बोर्ड को आसमान की उचाईयो तक लेकर जायेगी।
संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ