अनंत और राधिका की शादी में पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री चन्दर शेखर के राजनीतिक सलाहकार डॉ एच एन शर्मा -डिजायर न्यूज़
अनंत और राधिका की शादी में पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री चन्दर शेखर के राजनीतिक सलाहकार डॉ एच एन शर्मा -डिजायर न्यूज़
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – अंबानी परिवार में शादी हो और अपना कोई छूट जाए ये हो नहीं सकता , भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चन्दर शेखर के राजनीतिक सलाहकार डॉ एच एन शर्मा अनंत ओर राधिका की शादी में मुंबई पहुंचे। डिजायर न्यूज़ से बात करते समय डॉ एच एन शर्मा ने बताया की अंबानी परिवार रिश्तो का बड़ा ख्याल रखता है ओर खासतोर पर अगर घर में कोई ख़ुशी हो। डॉ एच एन शर्मा ने धीरु भाई अंबानी का समय भी देखा है वो भी अपने दोस्तों को बहुत ख्याल रखते थे।
पूर्व प्रधानमंत्री चन्दर शेखर के बेहद करीबी रहे डॉ एच एन शर्मा को कौन नहीं जनता , अपने समय से लेकर अब तक वो लोगो की मदद करते आये है फिर चाहे शिक्षा हो या आर्ट और कल्चर उसको मकाम तक पहुंचाने का काम डॉ एच एन शर्मा ने किया है। आज उन्होंने बताया की अंबानी परिवार में ये सब से ख़ुशी का मौका है और देश विदेश से अनेको मेहमान शादी में शरीक हुए है , आज ये मौका है जब में अनंत और राधिका को उनके वैवाहिक जीवन पर आशीर्वाद दे रहा हूँ। अच्छा लगता है जब कोई आप को याद रखता है , ये ख़ुशी का पल है मेरे लिए।
राजनीत के साथ साथ आज भी अनेको संस्थाओ को समाज के अच्छे कामो के लिए डॉ एच एन शर्मा ने जोड़ा है। कई दशकों से राजनीति के गुरु कहे जाने वाले डॉ एच एन शर्मा आज भी लोगो की मदद करने के लिए न दिन देखते न रात। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी से लेकर बॉलीवुड, हॉलीवुड और राजनीती के दिग्गज पहुंचे है।
संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ