डॉ नरेश मुदगल नेशनल सेक्रेटरी जनरल , वेटरन्स इंडिया नारी-सेना और महिला सशक्तिकरण विंग द्वारा एक्सेलेंसी आइकॉनिक अवार्ड 2024 -डिजायर न्यूज़
डॉ नरेश मुदगल नेशनल सेक्रेटरी जनरल , वेटरन्स इंडिया नारी-सेना और महिला सशक्तिकरण विंग द्वारा एक्सेलेंसी आइकॉनिक अवार्ड 2024 -डिजायर न्यूज़
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – महिलाओं के सम्मान की बात हो या महिलाओं के शशक्तिकरण की डॉ नरेश मुदगिल का नाम हमेशा सब से आगे आता है , जीवन के पलों को अपनों के साथ कैसे जिया जाता है ये डॉ नरेश मुदगिल से अच्छा कोई नहीं जानता। अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में YMCA auditorium में वेटरन्स इंडिया नारी सेना एंड वोमेन एम्पावरमेंट विंग की नेशनल सेक्रेटरी जनरल डॉ नरेश मुदगिल द्वारा Excellency Iconic Award का आयोजन किया गया, जिस में नरेश मुद्गिल नेशनल सेक्रेटरी जनरल , वेटरन्स इंडिया नारी-सेना और महिला सशक्तिकरण विंग तथा वेटरन्स इंडिया के प्रेजिडेंट डॉ बी के मिश्रा भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में देश की दर्जनों महिलाओं और महिलाओ के लिए काम करने वाली संस्थाओ को भी अवार्ड्स व सर्टिफिकेट्स से सम्मानित किया गया ।
नरेश मुद्गिल नेशनल सेक्रेटरी जनरल , वेटरन्स इंडिया नारी-सेना और महिला सशक्तिकरण विंग ने महिलाओं के सम्मान में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया जहाँ विभिन्न महिलाओं को समाज में उनके अतुल्य योगदान के लिए उनकी सरहाना की । डॉ नरेश मुदगिल ने सभी अतिथियों का बुके के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में वेटरन्स इंडिया के प्रेजिडेंट बी के मिश्रा , टीवी जगत की जानी मानी एंकर सलमा सुलतान, रीटा बक्शी , अलका माधोक रेखा गुप्ता सोशल एक्टिविस्ट , टीना शर्मा , Encounter Specialist शाहिदा परवीन , Fav Fairs (फव फेयर) के संस्थापक अरुण जी भी मौजूद रहे।
डॉ नरेश मुदगल बीते कई वर्षों से महिलाओं के सम्मान में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। डॉ नरेश मुदगल हमेशा महिलाओ के लिए passion से काम करती है और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओ के कई प्लेटफॉर्म पर काम करती है. कार्यक्रम में पहुंची सभी महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किये और कहा महिलाओं का काम सिर्फ घर संभालना नहीं है वो देश के लिए भी बहुत कुछ कर सकती हैं , उन्हें अपने अंदर की ताकत को पहचानना चाहिए। इवेंट के बाद , नरेश मुदगल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। डॉ नरेश मुदगिल ने कहा आज मुझे सब से खुशी इस बात की है की मे हमारे कारगिल हीरो विजयंत थापर की मदर तृप्ता थापर जी ने हमारे प्रोग्राम में चीफ गेस्ट आई और साथ में Fav fair फेवफेयर के फाउंडर अरुण जी का भी धन्यवाद किया किया जिन्होंने महिलाओं के समान में पूरे प्रोग्राम में पूर्ण सहयोग दिया।
दिल्ली के YMCA में आयोजित इस सम्मान समारोह में पहुंचे सभी लोगों ने डॉ नरेश मुदगल की सराहना की और उम्मीद जताई की आगे भी ऐसे इवेंट करके महिलाओ को प्रोत्साहित और सम्मानित करती रहेगी। महिला दिवस पर इस कार्यकर्म की सभी ने सरहाना की।
संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ