सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता डॉ. नूपुर धमीजा रंजन को कल्कि फाउन्डेशन ट्रस्ट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया – डिजायर न्यूज़

सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता डॉ. नूपुर धमीजा रंजन को कल्कि फाउन्डेशन ट्रस्ट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया – डिजायर न्यूज़

डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – नारी की सुंदरता कहते है उसके काम से होती है और सुंदरता के साथ अगर सामाजिक स्तर से लेकर देश विदेश में आप का नाम हो तो उसपर चार चाँद लग जाते है उन्ही में से एक मिसाल है सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा रंजन। कल्कि फाउन्डेशन ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष वरुण रस्तौगी जी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी को बताते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है की (विश्व रिकॉर्ड धारक, सामाजिक कार्यकर्ता, वैश्विक प्रेरक वक्ता, लेखिका व शिक्षिका) भारत के सर्वोच्च न्यायालय की एडवोकेट, सरकारी वकील उच्च न्यायालय, जबलपुर (मध्य प्रदेश), नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्ष, नूपुर एलजेएलएनयू एंड एसोसिएट्स की महानिदेशक, प्रतिष्ठित कल्कि गौरव सम्मान से सम्मानित एड. डॉ. नूपुर धमीजा रंजन जी को कल्कि फाउन्डेशन ट्रस्ट का ब्रांड एंबेसडर मनोनित किया गया है, समस्त कल्कि परिवार ने हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की है।

एनएसईएनपी स्तर पर इनके पास 4 विश्व रिकॉर्ड हैं। कानूनी स्तर पर इनके पास 2 विश्व रिकॉर्ड हैं। डॉ. नूपुर धमीजा रंजन के द्वारा प्रमुख कार्य (बलात्कार पीड़ितों को न्याय दिलाना, महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करना, न्याय के लिए काम करना, महिला अपराध पर काम करना), सब से बड़ी उनकी उपलब्धि है समाज को न्यायिक वय्वस्था से समय समय पर अवगत कराना। अनेको संस्थाओ के साथ जुड़ कर महिला शशक्तिकरण हो या महिला उधमिता , डॉ. नूपुर धमीजा रंजन सब से आगे आकर समाज के लिए खड़ी रहती है , उनके काम के लिए उन्हे अनेको अवार्ड से नवाजा गया है।

SC Advocate   डॉ. नूपुर धमीजा रंजन  बनी  कल्कि फाउन्डेशन ट्रस्ट की  ब्रांड एंबेसडर  - डिजायर न्यूज़
SC Advocate डॉ. नूपुर धमीजा रंजन बनी कल्कि फाउन्डेशन ट्रस्ट की ब्रांड एंबेसडर – डिजायर न्यूज़

डॉ. नूपुर धमीजा रंजन को कल्कि फाउन्डेशन ट्रस्ट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक वरुण रस्तोगी समाज की प्रतिभाओ को अपने साथ जोड़कर एक मिसाल कायम करते आये है। समस्त कल्कि परिवार डॉ. नूपुर धमीजा रंजन के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर गौरवान्वित अनुभव कर रहा है।

संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.