महिला उद्यमी मधु यादव बनी अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल की महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव -डिजायर न्यूज़
महिला उद्यमी मधु यादव बनी अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल की महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव -डिजायर न्यूज़
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – महिलाओ के शसक्तीकरण की अगर बात करे तो आज समाज में उनका योगदान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और पुरषो से कही अधिक महिला उद्यमिता की तरफ अपने कदम आगे ही नहीं बढ़ा रही उल्टा उनसे कही अधिक व्यापार हो या शसक्तीकरण अधिक शक्तिशाली बन कर उभर रही है। मधु यादव उनमें से ही एक शक्तिशाली महिला है। उद्योग जगत में अपने मक़ाम को हासिल करना एक बड़ी चुनौती थी लेकिन मधु यादव ने उद्यमिता को चुना क्यों कि उनके मन में हमेशा से था कि नौकरी करना नहीं लोगो को अपने दम पर काम देना है। रोजगार आज देश के लिए सब से बड़ी चुनौती है जिसको साकार करने के लिए मधु यादव रात दिन एक कर रही है।
अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव जैसवाल ने मधु यादव के सामाजिक कार्यो को देखते हुए राष्ट्रीय सचिव महिला विंग में नियुक्त किया है। डिजायर न्यूज़ से बात करते हुए मदु यादव ने बताया की उद्योग जगत के हितो की रक्षा के लिए एकता उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव जैसवाल सालो से काम करते आ रहे है क्यों की अब महिला भी उद्योग जगत में है इस लिए महिला विंग की ज़िमेदारी और बढ़ जाती है।
मधु यादव ने श्री संजीव जैसवाल के साथ साथ अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल के सभी कार्यकर्ता और सहयोगियों का दिल से आभार जताया है और कहा है कि वो अपने पद की गरिमा और संस्था की गरिमा को हमेशा आसमान की उचाईयो तक लेकर जायेगी। समाज की अनेको संस्थाओ से मधु यादव जुडी है और उनके कार्यो के लिए उन्हे अनेको सम्मान से नवाज़ा जा चुका है। मधु यादव एक सफल महिला उद्यमिता के साथ साथ मॉडल भी है और अब बिज़नेस के साथ सामाजिक कार्यो से अपनी दिनचर्या शुरू करती है मधु यादव का कहना है कि महिला घर के साथ साथ बिज़नेस में भी आज सब से आगे है और इसका श्रय वो अपनी मेहनत और अपनी टीम हो देती है ,
संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ