बॉलीवुड पर लगातार ग़मों का साया बरकार है। बॉलीवुड के एक और स्टार ने फ़ासी लगा कर अपने जीवन को ख़तम कर लिया , आसिफ बसरा ने अपने जीवन से अलविदा कह दिया। आसिफ पिछले ५ साल से अपने एक दोस्त के साथ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला मैं उन्होंने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। वो पिछले ५ साल से मैक्लोडगंज मैं अपनी विदेशी मित्र के साथ रह रहे थे। उनकी मोत की सुचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और उनके शव को अपने कब्जे मैं लेकर आगे की जाँच शुरू कर दी।आसिफ बसरा एक बहुत ही अच्छे कलाकार थे। वन्स अपॉन ऐ टाइम इन मुंबई मैं उन्होंने इमरान हाश्मी के पिता का रोल अदा किया और एक बेहतरीन एक्टिंग की मिसाल दी। हिच्चकी , काई पो छे , पातळ लोक , होस्टेजेस जैसे कई मूवीज मैं नज़र आये है।
गुरुवार को वो अपने कुत्ते को घुमाने ले कर गए और वापस आकर , कुत्ते की रस्सी से ही फांसी लगा ली। अभी तक पुलिस को कोई भी वजह नहीं पता चली है , आसिफ एक किराये के मकान मैं रहते थे। पता चला है की काफी समय से वो डिप्रेशन मैं थे। बॉलीवुड मैं २०२० मैं काफी लोग डिप्रेशन का शिकार हुए है। अभी सुशांत सिंह राजपूत जैसे सुपर हिट कलाकार ने भी कुछ महीनो पहले सुसडे किया था। २०२० साल बॉलीवुड ही नहीं पुरे देश और दुनिआ के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। हिमाचल पुलिस अभी आसिफ बसरा की मोत की जांच कर रही है , लकिन जाने वाला तो चला जाता है। बाद मैं अगर उसके जाने का कारण पता भी चल जाए तो क्या फर्क पडता है।एक कलाकार का जाना बॉलीवुड के लिए एक बहुत बड़ा नुकशान होता है। डिजायर न्यूज़ आसिफ बसरा की हुई अचानक इस मोत पर शोक प्रकट करता है।संजीव शर्माएडिटर इन चीफडिजायर न्यूज़