कल्कि न्यूज व कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक वरुण रस्तौगी बेस्ट मीडिया पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2024 अवार्ड से सम्मानित – डिजायर न्यूज़
कल्कि न्यूज व कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक वरुण रस्तौगी बेस्ट मीडिया पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2024 अवार्ड से सम्मानित – डिजायर न्यूज़
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – वैसे तो हर अवार्ड अपनी एक अहमियत रखता है लेकिन अगर अगर ऐसे हाथो से मिले जो अभिनेता हर दिल पर राज करता हो तो बात अलग ही ख़ुशी देती है। आचार्य देवो भव: अवार्ड्स 2024 का दिल्ली में सफल आयोजन किया गया , देश के जाने माने मीडिया और कल्कि न्यूज व कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक वरुण रस्तौगी को मीडिया पर्सनालिटी अवार्ड से नवाज़ा गया।
देश के प्रतिष्ठित मंच पर 01 सितंबर को भारत के पहले सुपर हीरो सिरीज “शक्तिमान” के नायक व महाभारत में भीष्म पितामह के किरदार से चर्चित अभिनेता श्री मुकेश खन्ना जी एवम स्वामी अभिरामाचार्य जी महाराज (तीर्थ प्रयागराज) द्वारा आचार्य देवो भव: अवार्ड समारोह में कल्कि न्यूज व कल्कि फाउन्डेशन ट्रस्ट के संस्थापक वरुण रस्तौगी जी को विशेष अतिथि व बेस्ट मीडिया पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2024 अवार्ड से सम्मानित किया गया।
G-SIL Educational Society – Global Social Interest League NGO / Neki ki Raah- नेकी की राह NGO द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में अभिनय, संगीत, शिक्षा, आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े अति विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे। ये संस्थाएं देश भर से चुन चुन कर प्रतिभाओ का चयन करती है। ये संस्थाए देश और समाज के लिए अनेको कार्य कर रही है।
ये सम्मान मिलने पर वरुण रस्तौगी जी ने नेकी की राह संस्था के संस्थापक और इस भव्य आयोजन के कर्ता धर्ता डॉ गौरव शर्मा जी और उनकी समस्त टीम का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। मीडिया जगत के कई दिगज्जो ने वरुण रस्तोगी को इस अवार्ड के लिए बधाई दी है।
संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ