सांसद डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे के हाथों डॉ कृष्णा चौहान ने महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023 का पोस्टर लॉन्च किया- डिजायर न्यूज़
सांसद डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे के हाथों डॉ कृष्णा चौहान ने महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023 का पोस्टर लॉन्च किया- डिजायर न्यूज़
इस अवार्ड शो का आयोजन 2 अक्टूबर 2023 को मेयर हॉल अंधेरी वेस्ट में किया जाएगा।
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – महारास्ट्र मुख्यमंत्री के सुपुत्र सांसद डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे के हाथों डॉ कृष्णा चौहान ने महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023 का पोस्टर लॉन्च किया। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान आगामी 2 अक्टूबर 2023 को ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023’ के तीसरे सीजन का आयोजन मुम्बई में करने जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिष्ठित समाजसेवकों सहित उद्योगपति, डॉक्टर, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, वकील, पत्रकार एवं बॉलीवुड से जुड़े कलाकार, टेक्नीशियन को सम्मानित करेंगे।
इस पुरस्कार समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। बता दें कि पिछले दो महीने में ‘लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2023’ और ‘बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2023’ में मुख्य अतिथि कुमार शानू के हाथों दिलीप सेन, ऋतु पाठक, एसीपी संजय पाटिल सहित कई हस्तियां सम्मानित हुई थीं। यहां अभिनेता अली खान, कॉमेडियन सुनील पाल, बी एन तिवारी, अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत सहित कई हस्तियां सम्मानित हुईं थीं। अवार्ड फंक्शन के शो मैन का खिताब पाने वाले डॉ कृष्णा चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘चौथे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2023’ का भव्य आयोजन मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में सफलतापूर्वक किया था।
केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान पिछले दो दशक से फिल्म जगत में फिल्ममेकर के रूप में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहते हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया।
अपने सभी अवार्ड समारोह की तरह इस समारोह में भी समाजसेवकों, बिज़नेसमैन, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ डॉ कृष्णा चौहान इस बार भी कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को सम्मान से नवाजेंगे।बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।
उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में नम्बर वन माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं।
संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ