नवादा कांड: यादवों ने लगाई आग- मांझी, चंदरशेखर आज़ाद और मायावती ने त्वरित कार्रवाई की मांग की ,उधर आरोपी नंदू पासवान समेत 15 गिरफ्तार- डिजायर न्यूज़
नवादा कांड: यादवों ने लगाई आग- मांझी, चंदरशेखर आज़ाद और मायावती ने त्वरित कार्रवाई की मांग की ,उधर आरोपी नंदू पासवान समेत 15 गिरफ्तार- डिजायर न्यूज़
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – जब से बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन थामा है तब से बिहार पर मुसीबतो का पहाड़ ही टूट पड़ा है।
कितने ही पुल गिर गए , कितने ही गोलीबारी और लूट के केस सामने आ रहे है और अब नवादा मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. इस मामले में जो भी दोषी हैं उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
नवादा हादसे में अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं नवादा मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. इस मामले में जो भी दोषी हैं उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें, बिहार के नवादा के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के देदौर पंचायत के कृष्णा नगर स्थित दलित बस्ती को सुनियोजित तरीके से कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में आधिकारिक तौर पर अभी तक कुल 21 घरों के जलने की पुष्टि हुई है.

नवादा में आगजनी कांड के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद नवादा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनव धीमान ने संवाददाताओं से कहा था कि शाम 7 बजे के आसपास फोन पर जानकारी मिली थी कि मांझी टोला में कुछ घरों में आग लगा दी गई है। उन्होंने कहा था कि पुलिस तुरंत दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने में कुछ समय लगा। एसपी ने कहा था कि प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि घटना का कारण भूमि विवाद है और इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा था कि आगजनी में शामिल लोगों ने हवा में गोलियां भी चलाईं।
नवादा मामले जो बड़ा खुलासा हुआ है वह यह है कि दलित समुदाय से ही दबंग प्रवृति के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. ये दबंग पड़ोस के ही गांव के रहने वाले बताए जाते हैं. ग्रामीणों ने प्राणपुर गांव के मुनि पासवान एवं उसके सहयोगियों पर घर जलाने का आरोप लगाया हैं. पीड़ितों ने घटना के दौरान गोलीबारी करने का भी आरोप लगाया गया है.
बता दें, यह पूरा मामला जमीन के विवाद को लेकर बताया जा रहा है. कृष्ना नगर में कई सालों से दलित परिवार के लोग बिहार सरकार की जमीन पर बसे हुए थे. इसी जमीन को लेकर दूसरे पक्ष का भी इस पर दावा किया जाता रहा है. इस दौरान पूरा मामला न्यायालय में लंबित है और टाइटल शूट चल रहा है. इसी दरम्यान घटना को अंजाम दिया गया, जिसमे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने अबतक कुल 21 घरों के जलने की पुष्टि की है.

वहीं एसपी अभिनव धीमान ने शुरुआती दौर में कुल 10 लोगों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं क्षति का पूरा आकलन किया जा रहा है. वहीं घटना के बाद स्थिति को देखते हुए गांव में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम अलग-अलग इलाको में छापेमारी कर रही है. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण पूरी तरह से सहमे हुए हैं. फिलहाल पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है

तेजस्वी ने कहा- महा दानवराज
बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग। नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, राजग के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।’
यादवों ने लगाई बस्ती में आग- जीतन राम मांझी
वहीं केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी ने इस घटना के लिए यादव समुदाय को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में 12 यादव समुदाय से हैं। मांझी ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यादव समुदाय के लोगों पर प्रदेश में दलितों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि इस समुदाय ने उस स्थान पर रह रहे पासवान समुदाय के लोगों को उकसा कर इस घटना को अंजाम दिया है।

आज़ाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर ने भी दी प्रतिक्रिया
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कृष्णा नगर दलित बस्ती में 80 घरों में आगजनी व गोलीबारी की घटना जंगलराज का जीता-जागता उदाहरण है। हमारी प्रदेश की टीम ने आज घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ितों से मुलाकात करेगी। पीड़ितों में भय का माहौल है। चंद्रशेखर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि मामले में संलिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर भय का ये माहौल शीघ्र खत्म करने, कानून-व्यवस्था की बेहतर स्थिति के लिए और पीड़ितों की आर्थिक मदद का हरसंभव प्रयास करें। साथ ही, मामले की न्यायिक जांच की भी मांग करता हूं।
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने नीतीश कुमार सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बिहार के नवादा में हुई आगलगी की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने दलित बस्ती के घरों में आग लगाए जाने की घटना को गंभीर करार दिया है। मामले में नीतीश कुमार सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। बसपा प्रमुख की ओर से नवादा की बुधवार को हुई घटना पर प्रतिक्रिया जताई गई है।
संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ