नीट प्रवेश परीक्षा को स्थगित करना लाखों नौजवान छात्र-छात्राओं के जीवन और भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है – जया प्रदा पूर्व सांसद -डिजायर न्यूज़

नीट प्रवेश परीक्षा को स्थगित करना लाखों नौजवान छात्र-छात्राओं के जीवन और भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है – जया प्रदा पूर्व सांसद -डिजायर न्यूज़ 

डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – रामपुर से पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने नीट प्रवेश परीक्षा को स्थगित होने पर दुःख और चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि परीक्षा रद्द होने से लाखों नौजवान, छात्र-छात्राओं के जीवन और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

नीट प्रवेश परीक्षा स्थगित करना  छात्र-छात्राओं के जीवन और भविष्य के साथ खिलवाड़ - जया  प्रदा
नीट प्रवेश परीक्षा स्थगित करना छात्र-छात्राओं के जीवन और भविष्य के साथ खिलवाड़ – जया प्रदा

जया प्रदा ने कहा कि नीट प्रवेश परीक्षा रदद होने से मैं बहुत दुःखी हुं, मेरे पास शब्द नही है कि लाखों बच्चों के आंसुओं को मैं किस तरह पोछूं, जो लोग बच्चो के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं, ईश्वर भी उनको माफ नही करेगा। देश के लाखों लोग अपने बच्चो के लिए सपना देखते हैं और अपना सब कुछ दांव पर लगा कर बच्चो को पढ़ा कर जीवन में कामयाब करने का प्रयास करते हैं। बच्चे भी अपने परिवार का सपना पूरा करने के लिए दिन रात एक करके अपने अथक प्रयासों से परीक्षा की तैयारी करते हैं, जिससे वो परीक्षा में पास होकर अपने परिवार का सपना पूरा कर सके और परिवार को संभाल सके।

जया प्रदा ने कहा है कि अभ्यर्थी अपना पैसा खर्च करके एक राज्य से दूसरे राज्यों में यात्रा कर परीक्षा देने जाते हैं और 10 घंटे बाद परीक्षा रद्द कर दी जाती है, यह कहां का इंसाफ है। यह छात्र-छात्राओं और भविष्य के डॉक्टरों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने से कम नहीं है।

पूर्व सांसद एवं बीजेपी सीनियर लीडर जया प्रदा ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने मामले को गंभीरता को समझा और देश में परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ियों को देखते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को उनके पद से हटा दिया है और शिक्षा मंत्रालय ने NEET (UG) परीक्षा 2024 में कथित अनियमितताओं का मामला जांच के लिए CBI को सौंप दिया है। जिससे भविष्य में बच्चों के जीवन से खिलवाड़ न हो सके।

jaya-Prada-bollywood-actor-and-Ex-MP-Dzire-News.
jaya-Prada-Bollywood-actor-and-Ex-MP-Dzire-News.

जया प्रदा ने नीट प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थी व छात्र-छात्राओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह हिम्मत और संयम रखें। अपनी शिक्षा के क्रम को निरंतर बनाएं रखें, ईश्वर भी उनकी लग्न और मेहनत को देखते हुए आप सभी के सपनों को एक दिन साकार जरूर करेगा। बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी लीडर जया प्रदा का इस समय में ये बयान अपने आप में बहुत अहम् है , विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है वही छात्रों के इस समय में जाया प्रदा उनके साथ खड़ी नज़र आ रही है। हाई पॉवर समिति बना कर दुसरी तरफ सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। नया कानून भी अपने आप में पेपर लीक पर अंकुश लगाने में कारगर होगा।

संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.