शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर दिचाऊ चोक ,नजफगढ मे मूर्ति का अनावरण पश्चिम दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत द्वारा- डिजायर न्यूज़

शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर दिचाऊ चोक ,नजफगढ मे मूर्ति का अनावरण पश्चिम दिल्ली की सांसद बहन कमलजीत सहरावत द्वारा- डिजायर न्यूज़

डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली -आज दिनांक 27 सितम्बर को शहीदे आजम भगत सिंह जी के 28 सितम्बर जन्मदिन पर दिल्ली के दिचाऊ चोक ,नजफगढ मे मूर्ति का अनावरण पश्चिम दिल्ली की बीजेपी से सांसद बहन कमलजीत सहरावत जी द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम का आयोजन दिचाऊ कला आर डब्लू ए एवं समाज सेवी सुखचैन सिंह ने किया। इस ऐतिहासिक मोके पर आस पास के गॉव से लोग सुबह से ही जुड़ने लगे थे। मूर्ति की सुंदरता और लोगो के मन में शहीदे आजम भगत सिंह के लिए जज्बा और प्यार अलग ही झलक बखेर रहा था।

दिचाऊ कला से RWA PRESIDENTशिव शौकीन - डिजायर न्यूज़
दिचाऊ कला से RWA PRESIDENTशिव शौकीन – डिजायर न्यूज़

इस कार्यक्रम मे नजफगढ के सभी निगम पार्षद, नजफगढ से सभी मान्यवर गण एवम दिचाऊ कला से RWA PRESIDENT SHIV SHOKEEN, SUNIL SHOKEEN, RAJEEV KAUSHIK ,MANOJ KUMAR इत्यादि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शामिल हुए , इस अवसर पर युवाओ में देश के प्रति जोश और जूनून के लिए खिलाडियो की दोड प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, विजेता को प्रथम 11,000,द्वितीय 5100,तृतीय को 3100 रुपये का इनाम वितरण भी किया गया।

 

दिचाऊ कला से RWA PRESIDENTशिव शौकीन - डिजायर न्यूज़
दिचाऊ कला से RWA PRESIDENTशिव शौकीन – डिजायर न्यूज़
दिचाऊ कला से RWA PRESIDENTशिव शौकीन - डिजायर न्यूज़
दिचाऊ कला से RWA PRESIDENTशिव शौकीन – डिजायर न्यूज़

RWA PRESIDENT शिव शौकीन ने बताया की युवा आज भी शहीद भगत सिंह को देश की आज़ादी में जो योगदान दिया उसे कभी नहीं भुला सकते , जब देश की आजादी की बात आती है तो शहीदे आजम भगत सिंह जी को याद करके सभी की आंखे नम जाती है।

संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.