सुन्दर चौधरी को मिली राष्ट्रीय अध्यक्ष , अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा की जिमेदारी -डिजायर न्यूज़

सुन्दर चौधरी को मिली राष्ट्रीय अध्यक्ष , अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा की जिमेदारी -डिजायर न्यूज़
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – कहते है अगर आप को अपना काम करवाना है तो किसी वयस्त इंसान को दो ,वो समय निकाल कर उसको जरूर पूरा करेगा , ये बात कही ना कही सही साबित होती है हरियाणा के युवा नेता सुन्दर चौधरी पर भारतीय जनता पार्टी से सालो से जुड़े सुन्दर चौधरी को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक पूरषोतम पाटिल जी व संगठन महामंत्री श्री बच्चू सिंह बैसला ने अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है।  ये कोई पहला मौका नहीं है जब सुन्दर चौधरी को सामाजिक जिम्मेदारी से नवाजा गया हो। इससे पूर्व में राष्ट्रीय सचिव व युवा के प्रदेश सचिव एव सालो से समाज से जुडी समस्याओ को सुधारने मैं अहम् भूमिका निभा रहे है। अपनी ईमानदारी के साथ साथ मेहनत से लोगो के दिलो में जगह बनाये हुए है।
Sunder Chaudhary got the responsibility of National President, All India Youth Gurjar Mahasabha -Dzire News
Sunder Chaudhary got the responsibility of National President, All India Youth Gurjar Mahasabha -Dzire News
सुन्दर चौधरी ने डिजायर न्यूज़ को बताया की अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गुर्जर समाज के साथ साथ युवाओ के मार्गदर्शन में एक बहुत बड़ा रोल अदा करती है  ये जिम्मेदारी वो संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक पुरषोतम पाटिल , और संगठन से जुड़े सभी लोगो के साथ मिलकर युवाओ को एक नई दिशा के साथ साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए दिन रात काम करेंगे।  सुन्दर चौधरी ने बताया की हर एक नई ज़िमेदारी उनमें एक नई ऊर्जा लेकर आती है और वो पूरी कोशिश करते है कि अपने पद की गरिमा के साथ साथ अपने लोगो को इन्साफ दिलाने में जी जान लगा दे।
सुन्दर चौधरी भारतीय जनता पार्टी के भी कई अहम् पदों पर काम कर रहे है और कई सालो से जुड़े अखिल भारतीय गुर्जर महासभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूम में एक नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे , उन्होंने अपने सभी चाहने वालो का धन्यवाद किया है।
संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ
Leave A Reply

Your email address will not be published.