आज़म खान वोट के अधिकार से बाहर
डिजायर न्यूज, नई दिल्ली – कभी उत्तर प्रदेश के रामपुर के बादशाह कहे जाने वाले आजम खान का वक्त पिछले कई वर्षों से इतना बुरा चल रहा है कि महीनों तक जेल में रहे पूरे परिवार के साथ, व्यापार बंद हो गया, घर से राजनीति में बेटा पत्नी सभी बाहर हो गए। आज वक्त ऐसा आ गया कि सदियों तक आजम खान के नाम से वोट डाल कर लोग उन्हें जीताते रहे, पर अब खुद वो अपने ही विधानसभा में वोट नहीं डाल पाएंगे। कौन कब राजा से रंक बन जाए ये कहावत आजम खान पर सही बैठती है।
आजम खान के दहन में सब से बड़ा हाथ आकाश सक्सेना का
वोट देने का अधिकार कब छीना जाता है?
एडिटर इन चीफ