बिजवासन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयवीर राणा का पलड़ा भारी
डिजायर न्यूज, नई दिल्ली– दिल्ली देहात में बिजवासन गांव अपने आप में एक अहम् भूमिका रखता था, हरियाणा से सटे इस गांव के चारों तरफ देश के बड़े उद्योगपतियों ने अपने फार्म हाउस बना कर वातावरण को तो अच्छा कर रखा है पर अगर गांव की बात करें तो आज भी ये गांव किसी स्लम से कम नहीं है, सरकार के सभी वादे यहाँ झूठे दिखाई देते हैं, अगर सफाई की बात करें को आप किसी गली में गंदगी के कारण गुजर नहीं सकते, पानी की बात करें तो यहाँ सिर्फ पानी माफिया काम कर रहा है। आस पास के इलाके समालखा, हरिजन बस्ती, शालाहापुर जैसी जगहों की भी हालत बुरी है।
भारतीय जनता पार्टी ने फिर से जयवीर राणा को यहाँ से अपना प्रत्याशी बनाया है, जयवीर राणा पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से गांव के साथ साथ देश की और युवाओं की राजनीति में उनकी भूमिका अहम् मानी जाती है। युवाओं पर उनके विचारों का एक अलग ही प्रभाव है। डिजायर न्यूज से बात करते समय जयवीर राणा ने बताया कि कैसे आप पार्टी ने बिजवासन को इग्नोर करके एक कूड़े के ढेर में बदल दिया है, जयवीर राणा ने बताया की शिक्षा, सफाई, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को जड़ से खत्म करके बिजवासन गांव को एक मॉडल बना कर ही दम लेंगे। आप पार्टी ने नरेंद्र जट राणा को प्रत्याशी बनाया है, यहाँ पर आप और भारतीय जनता पार्टी में ही कांटे की टक्कर है, पर जयवीर राणा का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, डिजायर न्यूज के सूत्रों के मुताबिक अब लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है। देखते हैं आने वाले समय में कौन जीत कर बिजवासन की समस्याओं का समाधान करता है।
एडिटर इन चीफ