महाबल मिश्रा वेस्ट दिल्ली से लोक सभा उम्मीदवार आप पार्टी से , प्रवेश साहबसिंह वर्मा से हो सकता है मुकाबला -डिजायर न्यूज़
महाबल मिश्रा वेस्ट दिल्ली से लोक सभा उम्मीदवार आप पार्टी से , प्रवेश साहबसिंह वर्मा से हो सकता है मुकाबला -डिजायर न्यूज़
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली -कभी कांग्रेस पार्टी के दिल्ली में सब से कदावर नेता रहे महाबल मिश्रा ने काफी समय पहले आप का दामन थाम लिया था , आज आम आदमी पार्टी ने उन्हे पश्चिमी दिल्ली से अपना लोक सभा का उम्मीदवार घोषित कर दिया। एक बेदाग़ छवि के रूप में हमेशा महाबल मिश्रा को देखा जाता रहा है। जब वो कांग्रेस के साथ थे तब भी वो सब से अधिक सवाल संसद में रखने और जनता के मुद्दों को हमेशा उठाने के लिए जाने जाते रहे है। दिल्ली के सब से कदावर नेता महाबल मिश्रा जो की पश्चिमी दिल्ली के पूर्व लोकसभा सदस्य और द्वारका विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक रह चुके है।
वेस्ट दिल्ली में मादी पुर , राजोरी गार्डन , हरी नगर , तिलक नगर , जनक पूरी , विकास पूरी , उत्तम नगर , द्वारका , मटियाला और नजफगढ़ की विधान सभा लगती है और इन सभी में आम आदमी पार्टी के विधायक है. जिन्होंने 2020 में जीत हासिल की थी। 2019 में भी महाबल मिश्रा का मुक़ाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा के साथ ही था , लेकिन उन्हे हार का सामना करना पड़ा था उस समय कांग्रेस की टिकट पर महाबल मिश्रा लड़ रहे थे , इस सीट पर पिछले 2 दफा से जीत हासिल की है। 2009 में इस सीट से महाबल मिश्रा ने जीत हासिल की और बीजेपी के जगदीश मुखी को हरा दिया था।
भले ही महाबल मिश्रा अब आप पार्टी में आ गए हो लेकिन वेस्ट दिल्ली की राजनीत में वो हमेशा लोगो के बीच रहे है उनका खुद का बेटा विनय मिश्रा भी आम आदमी पार्टी का द्वारका से विधायक है। साथ साथ नजफगढ़ से आप पार्टी के विधायक कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में मंत्री भी है। अभी हाल ही में दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हुआ है जिसमें 3 सीटों पर कांग्रेस और 4 सीटों पर आप पार्टी चुनाव लड़ेगी।
60 परसेंट से करीब 2019 के चुनाव में बीजेपी को वोट शेयर मिला था जो की बहुत अधिक था , प्रवेश साहब सिंह वर्मा के रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। अभी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दिल्ली की किसी भी सीट पर किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर लड़ती है तो बीजेपी की मुश्किले बढ़ सकती है। अगर बीजेपी फिर एक बार परवेश वर्मा पर दाव लगाती है तो इस बार उनके लिए राह आसान नहीं होंगी क्यों की प्रवेश वर्मा कई दफ़ा एक विशेष समुदाय पर टिप्पणी कर चुके है।
संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ