राखी सावंत को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, ‘वीडियो लीक’ करने के मामले में नहीं मिली अग्रिम जमानत , 4 सप्ताह में करे सरेंडर -डिजायर न्यूज़
राखी सावंत को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, ‘वीडियो लीक’ करने के मामले में नहीं मिली अग्रिम जमानत , 4 सप्ताह में करे सरेंडर -डिजायर न्यूज़
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली -बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत का कॉन्ट्रोवर्सी से पुराना नाता रहा है , अपने बोल्ड अंदाज और बेबाक वाणी के लिए जानी जाती है। अभी हॉल में एक वीडियो में वो सलमान खान के लिए रोती नज़र आ रही थी क्यों की सलमान खान के घर पर गोली चल गई थी। राखी के पूर्व पति आदिल दुर्रानी ने अपने कुछ वीडियो को पुब्लिक में दिखाने और उन्हे बदनाम करने की कोशिश के चलते , राखी सावंत पर केस दर्ज़ करवाया था। लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अग्रिम जमानत की याचिका में राखी को कही भी राहत नहीं मिली और अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की वो 4 सप्ताह में नीचली अदालत में सरेंडर करे। अब लगता है राखी सावत का जेल जाना लगभग तय माना जा रहा है।
गिरफ्तारी पूर्व जमानत अर्जी में राखी सावंत ने कहा था कि उन्हें परेशान करने, उन पर दबाव डालने, झूठे एवं फर्जी मामले में उन्हें फंसाने की एकमात्र मंशा से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री राखी सावंत की अग्रिम जमानत की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते में राखी सावंत को निचली अदालत में सरेंडर करने को भी कहा है. राखी पर अपने पूर्व पति आदिल दुर्रानी का अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप है. इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट भी राखी सावंत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर चुका है.
दरअसल आदिल दुर्रानी ने अश्लील वीडियो लीक करने के मामले मे राखी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. दुर्रानी ने सावंत पर उन्हें बदनाम करने के लिए कई ऑनलाइन मंचों पर उन दोनों के निजी वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया है. अग्रिम जमानत को खारिज करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा था कि अभिनेत्री द्वारा कथित रूप से ‘‘प्रसारित या प्रकाशित” सामग्री न केवल ‘‘अश्लील है बल्कि पूरी तरह यौन सामग्री है.”तथ्यों, आरोपों और घटना से जुड़ी परिस्थितियों पर विचार करने के बाद (अदालत इस राय पर पहुंची है कि) यह अग्रिम जमानत देने के लिए उपयुक्त मामला नहीं है
गिरफ्तारी पूर्व जमानत अर्जी में सावंत ने कहा था कि उन्हें परेशान करने, उन पर दबाव डालने, झूठे एवं फर्जी मामले में उन्हें फंसाने की एकमात्र मंशा से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. सावंत ने कहा था कि यह प्राथमिकी कुछ नहीं बल्कि कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है और इसमें कोई दम नहीं है. उन्होंने वकील अली कासिफ खान देशमुख के मार्फत जमानत याचिका दायर की थी.
बिग बॉस हो या असल जिंदगी हो राखी सावत को ड्रामा क्वीन के नाम से ही जाना जाता है , वो क्या बोल दे ये किसी को नहीं पता है। राखी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन अब उसकी मुसीबते बढ़ती नज़र आ रही है। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद और कोई विकल्प बचता नहीं है।
संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ