आज आ रहे अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन -डिजायर न्यूज़

Joe Biden India Visit today- Dzire News

आज आ रहे अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन

डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली– आखिर वो घडी करीब आ ही गई जिसका देश इंतज़ार कर रहा था , जी -20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेन के लिए दुनिया के सब से ताक़तवर देश अमरीका के प्रेजिडेंट जो बाइडन आज भारत पहुंच रहे है। इस सप्ताह भारत  जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। देश के लिए यह बड़ा अवसर होगा क्योंकि इसमें अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन सहित 19 देशों के नेता शामिल होंगे, जो इस समूह का हिस्सा है। इससे पहले, भारत की राजधानी दिल्ली  को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वहीं, आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने उनके दौरे के बारे में जानकारी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, उनमें विकासशील देशों के लिए काम करना, जलवायु, प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर प्रगति करना और बहुपक्षीय विकास बैंकों को नया आकार देना शामिल हैं। व्हाइट हाउस ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समूह इन विषयों पर प्रगति करने में सक्षम होगा।

क्या रहेगा अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यक्रम

राष्ट्रपति बाइडेन गुरुवार 7 सितंबर  को जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमरीका से  भारत की राजधानी  नई दिल्ली की यात्रा करेंगे. और दिल्ली के मौर्य शेरटन होटल में रुकेंगे। करीब 400 रूम बुक किये गए है ,साथ साथ होटल के टॉप पर हेलीपेड भी बनाया गया है ताकि किसी आपातकाल में आसानी से निकाला जा सके। 8 सितंबर 2023  को राष्ट्रपति बाइडेन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे. 9 और 10 सितंबर 2023  को राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में भाग लेंगे.

जिस होटल में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन रुकेंगे, उस आईटीसी मौर्या होटल को देश के टॉप होटलों में गिना जाता है. यहां ज्यादातर विदेशी वीवीआईपी मेहमान ही रुकते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पूरी अमेरिकन सिक्रेट सर्विस आईटीसी मौर्या में रुकेगी. यहां के 400 कमरों को बुक कर लिया गया है. जबकि, जो बाइडेन को लेकर कहा जा रहा है कि वो इस होटल के 14वें फ्लोर पर ठहरेंगे. सबसे बड़ी बात कि इस फ्लोर पर जाने के लिए एक स्पेशल लिफ्ट भी तैयार की गई है. सूत्रों के हवाले से जिस रूम में जो बाइडन रुकेंगे वो इस होटल का सब से महंगा रूम है और उसका एरिया भी लगभग 4600 स्कूरफीट है।

अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन कोरोना संक्रमित हो गई थीं, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर शंका जताई जा रही थी। हालांकि अब व्हाइट हाउस ने साफ कर दिया है कि भारत रवाना होने से पहले, जो बाइडन की एक और रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। इससे पहले, मंगलवार और सोमवार को भी अमेरिकी राष्ट्रपति का दो बार टेस्ट किया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि जो बाइडन की भारत और वियतनाम यात्रा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो बाइडन भारत यात्रा और वियतनाम यात्रा के दौरान रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। वाइट हाउस ने ये भी कहाँ है कि प्रथम महिला जिल बाइडन इंडिया नहीं आ रही है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारत की जी20 अध्यक्षता की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि हम इस साल जी20 पर उनके नेतृत्व के लिए पीएम  नरेंदर मोदी की सराहना करते हैं और हम यह सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि भारत जी20 की सफलतापूर्वक मेजबानी कर सके।  हम निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगें। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा, शिखर सम्मेलन में अमेरिका का मुख्य ध्यान बहुपक्षीय विकास बैंकों, विशेष रूप से विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष  को मौलिक रूप से नया आकार देने और उसे आगे बढ़ाने के एजेंडे पर काम करना है। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि ये संस्थान विकासशील देशों में पारदर्शी और उच्च गुणवत्ता वाले निवेश जुटाने के लिए हमारे पास मौजूद सबसे प्रभावी उपकरणों में से हैं। यही कारण है कि अमेरिका ने इन संस्थानों को विकसित करने के लिए वर्तमान में जारी प्रयासों का समर्थन किया है ताकि वे वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहें।

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह उभरते बाजार भागीदारों के साथ मिलकर बड़ी चीजें करने के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि दुनिया इस सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में यही देखेगी। सुलिवन ने कहा कि जी-20 के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता कम नहीं हुई है और उसे उम्मीद है कि नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में यह प्रदर्शित होगा कि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं इस चुनौतीपूर्ण समय में भी मिलकर काम कर सकती हैं। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन ने कहा कि अमेरिका भी जी-20 के नवीनतम स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए उत्सुक है। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि अफ्रीकी संघ की आवाज जी-20 को मजबूत बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस बात पर लगातार ध्यान दिया जाएगा कि जी-20 यूक्रेन में रूस के अवैध युद्ध से कैसे निपटता है।

विश्व बैंक को बुनियादी रूप से नया आकार देना भी प्राथमिकता
सुलिवन ने कहा, जी20 में जाने के लिए हमारा मुख्य फोकस बहुपक्षीय विकास बैंकों, विशेषकर विश्व बैंक को बुनियादी रूप से नया आकार देने और बढ़ाने के एजेंडे पर काम करना है। विश्व बैंक के नए सीईओ अजय बंगा ने जलवायु परिवर्तन और भूख कार्यक्रमों का विस्तार करने और नई फंडिंग और बैलेंस शीट के साथ बैंक की लोन देने की शक्ति को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। सुलिवन ने कहा, हम जानते हैं कि ये संस्थान विकासशील देशों में पारदर्शी, उच्च गुणवत्ता वाले निवेश जुटाने के लिए हमारे पास मौजूद सबसे प्रभावी उपकरणों में से कुछ हैं। विश्व बैंक की स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चीन के विदेशी लोन के समकक्ष के रूप में की गई थी।

चीन के पास सकारात्मक और नकारात्मक दोनों भूमिका निभाने का विकल्प
भारत और चीन के बीच तनाव सहयोग को प्रभावित करता है, के सवाल पर सुलिवन ने कहा, वास्तव में, यह चीन पर निर्भर है कि वह सकारात्मक भूमिका निभाना चाहता है या नकारात्मक। उसके पास दोनों विकल्प उपलब्ध हैं।

10 सितंबर को भारत से  हनोई जाएंगे बाइडन

नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद, बाइडन 10 सितंबर को वियतनाम की राजधानी हनोई की यात्रा करेंगे। बता दें कि जो बाइडन का यह वियतनाम यात्रा  उस समय हो रहा है, जब उनका प्रशासन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए काम कर रहा है।  पिछले महीने उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही हमारे संबंधों को बदलने के लिए हनोई का दौरा करेंगे।

जो बाइडन की सुरक्षा को लेकर सरकार की सुरक्षा संस्थान कोई कमी नहीं छोड़ रही है एयर स्पेस से लेकर सभी रास्ते सुरक्षित कर लिए गए है। जो बाइडन के काफ़िले में लगभग 75 से 80 गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आई टी सी मौर्य शेरटन होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। अभी तक अधिकतर अमरीका के प्रेजिडेंट इसी होटल में रुकते रहे है।

संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.