बॉबी कटारिया कभी रोड पर दारू , प्लेन में सिगरेट और अब मानव तस्करी के मामले में तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, एनआईए की जांच जारी-डिजायर न्यूज़
बॉबी कटारिया कभी रोड पर दारू , प्लेन में सिगरेट और अब मानव तस्करी के मामले में तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, एनआईए की जांच जारी-डिजायर न्यूज़
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – हरियाणा का यूटूबर बॉबी कटारिया का कानून तोड़ने का नाता पुराना रहा है कभी उत्तराखंड में रोड के बीच में कुर्सी डाल के खुल्लेआम शराब पीना हो , या प्लेन में बैठ कर सिगरेट पीने का वीडियो डाल कर सिस्टम का मज़ाक उड़ाना हो और जेल की हवा खाने तक में नाम आगे ही रखता है बॉबी कटारिया।
कबूतरबाजी व मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार बॉबी कटारिया को अदालत ने तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी से 20 लाख रुपये की नकदी व चार मोबाइल फोन व वारदात से संबंधित कागजात बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर मानव तस्करी के इस मामले में एनआईए भी जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार यूपी के फतेहपुर निवासी अरुण कुमार व हापुड़ निवासी मनीष तोमर ने बजघेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वे बेरोजगार थे और इंस्टाग्राम पर यूट्यूबर बॉबी कटारिया के संपर्क में थे। यूट्यूब चैनल पर विदेश में नौकरी दिलाने का विज्ञापन देखकर उन्होंने बॉबी कटारिया से संपर्क किया। बॉबी ने उन्हें अपने सेक्टर-109 स्थित ऑफिस बुलाया। अरुण कुमार 1 फरवरी 2024 को बॉबी कटारिया से उसके आफिस में मिला और दो हजार रुपये में अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
पुलिस ने अदालत में आरोपी के खातों में हुए ट्रांजेक्शन व उसके मोबाइल से आने वाली डिटेल के आधार पर छानबीन करने की बात कही है। टीम ने आरोपी को अदालत में पेश करते हुए पांच दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी। जिस पर अदालत ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
समाज मैं अब एक नया ट्रैंड चल निकला है जो थोड़ा सा फेमस हो जाता है सोशल मीडिया पर या यूटूबर बन जाता है और उसके फैन फोल्लोविंग हो जाती है फिर वो जो चाहे करे उसके मन से दर ख़तम हो जाता है। अभी हॉल ही में एलवीश यादव यूटूबर को भी सापो के जहर मैं जेल जाना पड़ा और अब उसपर ई डी जांच कर रही है। बॉबी कटारिया पर भी अलग अलग जगह कई केस दर्ज़ है। कबूतरबाजी व मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार बॉबी कटारिया बाहर भेजने के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी वीडियो डाल कर लोगो को बाहर भेजने का दावा करता रहा है।
संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ