NUH- पहले मोनू मानेसर अब कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, नूंह हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन- डिजायर न्यूज़

कांग्रेस के विधायक मामन खान को राजस्थान से गिरफ्तार

Nuh –पहले मोनू मानेसर अब कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, नूंह हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन- डिजायर न्यूज़

डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – आखिर एक महीने से अधिक भड़की नूह हिंसा में हरियाणा सरकार ने कांग्रेस के विधायक मामन खान को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड माँगा जिसे कोर्ट से स्वीकार करते हुए दो दिन की पुलिस कस्टडी दे दी। पुलिस का कहना है कि दो दफा मामन खान को पेश होने को कहा पर वो बीमारी का बहाना लगा कर पेश नहीं हुए।

विधायक मामन खान ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की दी। इसमें पूरे मामले की जांच निष्पक्षता से करवाने की मांग की थी। याचिका में कहा था कि हिंसा पर सभी ओर से सरकार घिर चुकी है और खुद को बचाने के लिए राजनीतिक विरोधियों पर दोष मढ़ने में लगी है। नूंह हिंसा की साजिश रचने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गुरुवार देर रात को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मामन खान को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने गुरुवार को ही हाईकोर्ट में बताया कि 31 जुलाई को नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में दर्ज एफआईआर में से एक में कांग्रेस विधायक मामन खान को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस के पास मामन खान के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।

सबूतों का मूल्यांकन करने के बाद ही कांग्रेस विधायक खान को आरोपी बनाया गया है। राज्य सरकार के वकील ने यह रहस्योद्घाटन उस समय किया जब गुरुवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में खान की याचिका पर सुनवाई चल रही थी। मामन खान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ किसी किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से राहत की मांग की थी। सूत्रों ने बताया है कि नूंह के नगीना पुलिस स्टेशन में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में दर्ज एक एफआईआर में खान को आरोपी बनाया गया है। पुलिस जांच में पाया गया कि खान कथित तौर पर फोन पर मोहम्मद तौफीक नामक एक संदिग्ध के संपर्क में थे। हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में तौफीक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मामन खान को पूछताछ के लिए पहली बार 31 अगस्त को बुलाया गया था लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर वह पेश नहीं हुए थे।

एसआईटी ने उन्हें 10 अगस्त को पेश होने के लिए दूसरी बार नोटिस दिया था लेकिन वह अधिकारियों को कोई सूचना दिए बिना फिर से पेश नहीं हुए। विधायक के वकील ने बताया कि मामन खान को भी गुरुवार को ही पता चला कि उनका नाम प्राथमिकी में दर्ज है। एक दिन पहले सीएम ने कार्रवाई के संकेत दिए थे। बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि खान कहीं भी चले जाएं, यदि वह आरोपी हैं तो उनके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। इस बयान से एक दिन पहले नूंह हिंसा में मारे गए वीएचपी कार्यकर्ता अभिषेक के परिजनों से मिलने सीएम उनके घर गए थे। परिजनों को उन्होंने भरोसा दिलाया था कि नूंह हिंसा के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले अनिल विज भी बयान दे चुके हैं कि 28, 29 और 30 जुलाई को मामन खान जिन जगहों पर गए थे, वहां हिंसा हुई थी। भाजपा नेता मामन खान को नूंह हिंसा का मास्टरमाइंड बता रहे हैं।

मामन खान का विधानसभा में दिया बयान बना गले की फांस

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मामन खान का मोनू मानेसर को लेकर दिया गया विवादित बयान गले की फांस बन गया है। सदन में नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर उनकी भाजपा विधायक सत्यप्रकाश जरावत के साथ बहस चल रही थी। इस दौरान दोनों ही विधायकों में काफी गरमा-गरमी भी हो गई थी। तब उन्होंने मोनू को प्याज की तरह फोड़ देने की बात कही थी। उनका यह बयान विधानसभा के रिकॉर्ड में है। बाद में नूह में हुई हिंसा में इस बयान को भी आधार माना जा रहा है। अभी हॉल ही में हरियाणा सरकार ने मोनू मानेसर को भी गिरफ्तार करके उसे राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया है।

नूंह हिंसा के बाद मामन खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अभी तक यही माना जा रहा था कि उस समय विधानसभा की कार्यवाही से इस विवादित बयान को हटवा दिया गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब चूंकि बयान विधानसभा के रिकॉर्ड में है तो पुलिस इस मामले में भी मामन खान से पूछताछ कर सकती है। कांग्रेस विधायक मामन खान की मुश्किल अभी कम होती नज़र नहीं आ रही है। वैसे तो दंगे में गिरफ्तार बिटू बजरंगी को 15 दिन में ही जमानत मिल गई थी।

संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.