Delhi High Court Judicial Service Exam 2023- Dzire News
Delhi High Court Judicial Service Exam 2023- Dzire News
डिजायर न्यूज़ नई दिल्ली – दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की तिथि जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आज यानि 07 /11 /2023 से 22 नवम्बर 2023 तक आवेदन किये जा सकते है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 53 रिक्त स्थान भरने का प्रावधान है। प्रीलम्स , मैन और फिर इंटरव्यू के साथ भर्ती प्रकिया को पूरा किया जाएगा।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजधानी की विभिन्न अदालतों में न्यायाधीशों की भर्ती के लिए दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा (DJS 2023) के लिए एक अधिसूचना जारी की है। दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 07 नवंबर 2023 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2023 शाम साढ़े पांच बजे तक है।

DJS 2023 आयुसीमा
दिल्ली उच्च न्यायालय में दिल्ली न्यायिक सेवा भर्ती के तहत कुल 53 रिक्तियों को भरा जाना है। कैटेगरीवाइज विवरण यहां देख सकते हैं। सामान्य 34 पद ,एससी 05 पद और एसटी 14 पद पर भर्ती की जाएगी। दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायिक सेवा पदों पर भर्ती हो रही है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बहुत कम समय में अधिक पढ़ाई करनी पड़ेगी , क्यों की इस परीक्षा की पहली परीक्षा 10 दिसंबर 2023 को होनी है और उसके रिजल्ट के बाद मेन्स परीक्षा है। अभी जल्द ही हरियाणा जुडिशल सर्विसेस का नोटिफिकेशन आ सकता है।
संजीव शर्मा
एडिटर इन चीफ